
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Haryana Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिन 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें हरियाणा के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है. इस लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पार्टी प्रभारी अजय माकन का भी नाम है. अब सवाल उठता है कि अजय माकन को राजस्थान की जगह हरियाणा से क्यों उम्मीदवार बनाया गया. जबकि रणदीप सुरजेवाला हरियाणा के रहने वाले हैं उन्हें राजस्थान से क्यों टिकट दिया गया. जबकि ऐसा भी हो सकता था कांग्रेस राज्य के प्रभारी अजय माकन को राजस्थान से और सुरजेवाला को उनके गृह प्रदेश हरियाणा से राज्यसभा भेज सकती थी.
इस सवाल का जवाब जब जी मीडिया ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल से पूछा तो उन्होंने कहा कि हरियाणा से पंजाबी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की मांग लगातार उठ रही थी. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भी इसी वर्ग से आते हैं लेकिन इसके बावजूद पंजाबी वर्ग को और प्रतिनिधित्व देने के लिए अजय माकन को हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार चुना गया.
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा से कई दावेदार राज्यसभा जाने के लिए आलाकमान के सामने अपनी इच्छी जाहिर कर चुके थे. इनमें रणदीप सुरजेवाला, राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार की करीबी मानी जाने वाली कुमारी सैलजा का नाम प्रमुख रुप से शामिल है. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी अपने समर्थकों में से किसी एक को राज्यसभा भेजना चाह रहे थे. हरियाणा में कांग्रेस के 31 विधायकों में से अधिकतर हुड्डा समर्थक माने जाते हैं. अगर हुड्डा की पार्टी नहीं सुनती तो क्रास वोटिंग की आशंका बढ़ जाती. ऐसे में पार्टी ने हरियाणा के किसी नेता को उम्मीदवार बनाने की बजाय अजय माकन को राज्यसभा भेजना उपयुक्त समझी. इसकी मुख्य यह भी है कि अजय माकन के भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी अच्छे संबंध माने जाते हैं.
बताया जाता है कि हरियाणा में कांग्रेस गुटबाजी से जूझ रही है. ऐसा कहा जाता है कि राज्य में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, कैप्टन अजय यादव और कुलदीप विश्नोई के अलग-अलग गुट हैं. कई गुट ऐसे हैं जो हुड्डा के विरोधी हैं. इसके बावजूद हुड्डा अपनी बात आलाकमान से मनवाने में सफल हो जाते हैं. पार्टी को लग रहा था कि अगर रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा से राज्यसभा भेजा जाएगा तो गुटबाजी बढ़ सकती है. इसका असर राज्यसभा चुनाव और निकाय चुनाव पर भी पड़ सकता था. पार्टी गुटबाजी से बचने के लिए रणदीप सुरजेवाला की जगह अजय माकन को उम्मीदवार बनाई. बता दें कि अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला दोनों गांधी परिवार के करीबी बताए जाते हैं.
बता दें कि हरियाणा से राज्यसभा के लिए दो सीटें खाली हो रही हैं. भाजपा ने कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने अजय माकन को प्रत्याशी घोषित किया है. विधायकों के संख्याबल के हिसाब से दोनों पार्टियों को एक-एक सीट आसानी से मिल जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें