Gurmeet Ram Rahim Furlough: चुनावों से पहले रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो
Gurmeet Ram Rahim Furlough: रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim) को हरियाणा सरकार ने 21 दिनों की फरलो दी गई है.

Gurmeet Ram Rahim Furlough: रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim) को हरियाणा सरकार ने 21 दिनों की फरलो दी गई है. चुनावी माहौल में दी गई फरलो के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं. बताते चलें वह हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारीया जेल में बंद थे. फरलो एक तरह की छुट्टी होती है जो जेल में सजायफ्ता कैदियों को दी जाती है. इसमें वह दिए गए समय के भीतर अपने घर जाकर लौट सकते हैं.
Also Read:
- देश में गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक पर बड़ा एक्शन, यूपी-पंजाब समेत 6 राज्यों में 100 से ज्यादा जगहों पर NIA की रेड
- Weather Forecast: अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, देश के ज्यादातर हिस्सों में नहीं चलेगी हीटवेव; यहां देखें IMD का अपडेट
- Atiq Ahmad-Ashraf Murder Case: शूटर अरुण मौर्य का हरियाणा में मिला क्राइम रिकॉर्ड, एसपी ने दी ये जानकारी
चुनाव के बीच राम रहीम को पैरोल मिलने के सियासी मायने निकालने के पीछे उनका पंजाब में प्रभुत्व कारण माना जा रहा है. भले ही राम रहीम लंबे वक्त से जेल में बंद हो लेकिन उसकी भक्तों में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. वह अभी भी राम रहीम को अपना अराध्य मानते हैं. जानकार मानते हैं कि चुनाव से पहले राम रहीम का एक इशारा नतीजों पर असर दिखा सकते हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक 13 दिन पहले फरलो मिलना सवालों के घेरे में आ गया है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेरा सच्चा सौदा ने पिछले दिनों बड़ी सभाएं की थीं, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे. इस भीड़ को डेरा सच्चा सौदा का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. गौरतलब है कि राम रहीम को 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में दोषी करार दिया गया था. इसके अलावा एक साध्वी से रेप और हत्या मामले में भी दोषी ठहराया गया था. साल 2017 में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें