Top Recommended Stories

बेअदबी मामलाः सिरसा डेरा प्रमुख की सफाई, सब धर्मों का सत्कार करता हूं, कभी ऐसी कल्पना नहीं की

सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने बेअदबी मामले में पत्र लिखकर सफाई पेश की है. डेरा प्रमुख का कहना है कि वह सभी धर्मों का सत्कार करते हैं और दूसरों को भी यही शिक्षा देते हैं.

Updated: March 27, 2022 5:29 PM IST

By Vikas Jangra

बेअदबी मामलाः सिरसा डेरा प्रमुख की सफाई, सब धर्मों का सत्कार करता हूं, कभी ऐसी कल्पना नहीं की

बेअदबी के मामले में अब डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपनी ओर से सफाई पेश की है. उन्होंने अपने समर्थकों को लिखे पत्र के जरिए अपना पक्ष रखा है. डेरा प्रमुख ने सुनारिया जेल से ये पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि वह खुद सब धर्मों का सत्कार करते हैं और दूसरों को भी यही शिक्षा देते हैं. पत्र में डेरा प्रमुख ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर भी विचार रखे हैं. बता दें कि डेरा प्रमुख के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बेअदबी का मामला दर्ज किया हुआ है.

Also Read:

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख फिलहाल रेप के दोष में सुनारिया जेल में सजा काट रहे हैं. डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने जेल से ही अपने समर्थकों के नाम पत्र लिखा है. पत्र फिलहाल, सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पत्र में डेरा प्रमुख ने पंजाब में बेअदबी के मामले में सफाई पेश की है. उन्होंने लिखा है कि वे किसी भी धर्म की निंदा, बेअदबी या बुराई करनी तो दूर ऐसी कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. डेरा प्रमुख कहते हैं कि वे सर्वधर्म का सत्कार करते हैं और दूसरों की भी यही शिक्षा देते हैं. डेरा प्रमुख ने गुरुग्राम के बाद रोहतक में सफाई महाअभियान चलाने की भी बात कही है. साथ ही डेरा मैनेजेंट और खुद के पारि​वारिक सदस्यों के नाम भी डेरा प्रमुख ने बातें लिखी हैं. ये लेटर आज डेरा ​सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वार्टर में हुई नामचर्चा में भी पढ़कर सुनाया गया.

आपको बता दें कि बेअदबी मामले में डेरे के वकील केवल सिंह बराड़ ने बयान जारी कर कहा था कि 2015 में बेअदबी मामलों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ बताने वाली पंजाब पुलिस ने 2017 में सरकार बदलते ही राजनीतिक प्रतिशोध के चलते डेरा श्रद्धालुओं को निशाना बनाया।. पंजाब पुलिस बेअदबी मामलों की वैज्ञानिक और निष्पक्ष जांच करने की बजाय डेरा सच्चा सौदा को निशाना बनाकर चल रही है, जो किसी साजिश का हिस्सा है.

(इनपुट-ब्यूरो)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें