Top Recommended Stories

गुरुग्राम में सामने आया दिल्ली के कंझावला जैसा मामला, कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 4 किमी तक घसीटा; हैरान कर देगा यह Video

Gurugram Hit and Run Case: गुरुग्राम में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है. एक कार चालक ने बाइक को चार किलोमीटर तक घसीटा. हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया.

Updated: February 3, 2023 8:28 AM IST

By Mangal Yadav

गुरुग्राम में सामने आया दिल्ली के कंझावला जैसा मामला, कार ने बाइक सवार 2 युवकों को 4 किमी तक घसीटा; हैरान कर देगा यह Video

Gurugram Hit and Run Case: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में कंझावला हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है. शहर के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर एक कार चालक ने चार किलोमीटर तक बाइक को घसीटा. चार किलोमीटर तक बाइक कार के नीचे फंसी रही. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार बाल बाल बच गया. रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हिट एंड रन की पूरी घटना कैद हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से घसीटी जा रही बाइक से आग की चिंगारी निकल रही है लेकिन कार रुक नहीं रही है.

Also Read:

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर दो युवक सवार थे. किसी तरह दोनों की जान बच गई है. आरोप है कि पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और लगभग चार किलोमीटर तक घसीटा गया.घटना बुधवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 62 इलाके में हुई. पुलिस ने कहा कि बाइक चलाने वाले और पीछे बैठे व्यक्ति को कार चालक ने 4 किलोमीटर तक घसीटा. पुलिस ने कहा कि उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है.

पुलिस को दी गई शिकायत में युवकों ने आरोप लगाया कि कार से टक्कर लगने पर वह अपनी बाइक से गिर गए.वे वाहन की फ्रंट ग्रिल से चिपक गए थे.उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन चला रहा व्यक्ति नशे में था और चौपहिया वाहन के नीचे उनकी बाइक फंस जाने के बाद भी नहीं रुका. उन्होंने दावा किया कि वे चिल्लाते रहे लेकिन मोटर चालक ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी चलाते रहे. हालांकि इस घटना में उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं आई है.उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल की तस्वीरें लेने में कामयाब रहे.शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि नए साल की रात एक चौंकाने वाली घटना में बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक 20 वर्षीय महिला को कार सवार युवकों ने कई किलोमीटर तक घसीटा था. इस हादसे में महिला की मौत हो गई थी. घटना के मद्देनजर कार में सवार पांच लोगों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिनमें से दो को जमानत मिल चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2023 7:07 AM IST

Updated Date: February 3, 2023 8:28 AM IST