Top Recommended Stories

हुड्डा के करीबी उदय भान बने हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष, कुमारी सैलजा ने दी बधाई

कांग्रेस ने दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हरियाणा इकाई के सीनियर नेता उदय भान को प्रदेश कांग्रेस समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

Published: April 27, 2022 3:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Uday Bhan

बदलाव के दौर से गुजर रही कांग्रेस ने अपने हरियाणा में ईकाई में बदलाव किया है.उदयभान को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है. वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. वह कई बार विधायक भी रहे हैं. उन्होंने कुमारी सैलजा की जगह ली है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उदय भान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ श्रुति चौधरी, राम किशन गुज्जर, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

Also Read:

उदय भान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। वह सहकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले कृषक भारती कोॉपरेटिव लि. (कृभको) के अध्यक्ष और होडल और हसनपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने कुमारी सैलजा का स्थान लिया है. सैलजा ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया. ‘‘हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उदय भान जी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूं. कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर श्रुति चौधरी जी, रामकिशन गुर्जर जी, जितेंद्र भारद्वाज जी, सुरेश गुप्ता जी को भी शुभकामनाएं देती हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जनता की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएगी।’’पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि उदय भान के अध्यक्ष बनने से हरियाणा में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. उदय भान हरियाणा की राजनीति के चर्चित चेहरे गया लाल के पुत्र हैं. हरियाणा में ‘आया राम, गया राम’ का मुहावरा दलबदल के पर्याय के रूप में 1960 के दशक में तब सुर्खियों में आया जब हरियाणा की हसनपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से विधायक गया लाल ने एक ही दिन में तीन बार पार्टी बदली थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 3:24 PM IST