Top Recommended Stories

UP: Yamuna Expressway पर डीजल टैंकर से टकराई Innova Car, Haryana के 7 लोगों की मौत

UP: Yamuna Expressway पर भीषण हादसे में हरियाणा के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. तेल से भरे टैंकर से Innova Car टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ है.

Updated: February 24, 2021 7:26 AM IST

By Kajal Kumari

UP: Yamuna Expressway पर डीजल टैंकर से टकराई Innova Car, Haryana के 7 लोगों की मौत
accident yamuna expressway

UP: यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर माइलस्टोन 68 के पास एक इनोवा गाड़ी (Innova Car ) तेल से भरे टैंकर (OIl Tanker) से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा के परखचे उड़ गए और उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले थे.घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

Also Read:

जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार आगरा (Agra)से नोएडा (Noida)की तरफ जा रही थी. जैसे ही इनोवा माइलस्टोन 68 के पास पहुंची कि नोएडा की ओर से आ रहा एक डीजल टैंकर बेकाबू हो गया और सड़क के दूसरी ओर से आ रहे इनोवा से जा टकराया. इनोवा और टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए.

हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि रात के 12 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस वे पर इनोवा और तेल से भरे टैंकर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज से लोगों के बीच दहशत व्याप्त हो गया. आने-जाने वाले लोग उस दिशा में जाकर देखने लगे कि हुआ क्या है. हादसे की भयावहता ऐसी थी कि मौके पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और उसमें लहूलुहान अवस्था में सात लोगो के शव बुरी तरह से फंसे हुए थे.

जानकारी के अनुसार सभी मृतक हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले थे. सभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.  मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) भी शामिल था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2021 7:25 AM IST

Updated Date: February 24, 2021 7:26 AM IST