Top Recommended Stories

Gurmeet Ram Rahim को क्यों दी गई Z-Plus Security? हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया खुलासा

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को बताया कि जेल में बंद स्वयंभू बाबा और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) को सुरक्षा का आकलन करने के बाद जेड प्लस सुरक्षा (Z-Plus Security) प्रदान की गई.

Updated: February 23, 2022 6:38 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Dera chief, Gurmeet Ram Rahim granted parole, ram rahim granted parole
Gurmeet Ram Rahim is currently serving a life term for the murder of his manager in 2002 and was also convicted for the rape of two women in 2017. (File Photo)

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बुधवार को बताया कि जेल में बंद स्वयंभू बाबा और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim) को सुरक्षा का आकलन करने के बाद जेड प्लस सुरक्षा (Z-Plus Security) प्रदान की गई. मालूम हो कि अपनी दो शिष्याओं से रेप के आरोप में गुरमीत राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘किसी भी कैदी या बाहरी व्यक्ति को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है. गुरमीत राम रहीम फरलो पर हैं और कुछ सूचनाओं के आधार पर उन्हें जेड-सुरक्षा दी गई है.’

Also Read:

राम रहीम 7 फरवरी को रोहतक की सुनारिया जेल से रिहा हुआ था. 21 दिन की फरलो के दौरान वह अपने गुरुग्राम आश्रम में कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं. संचार रोहतक रेंज कमिश्नर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यदि कैदी को पैरोल पर रिहा किया जाता है, तो मौजूदा नियमों, विनियमों आदि के अनुसार जेड-प्लस सुरक्षा सुरक्षा या समकक्ष प्रदान किया जा सकता है, क्योंकि उसे भारत और विदेशों में कट्टरपंथी सिख चरमपंथियों से अधिक खतरे का सामना करना पड़ता है.’

अगस्त 2017 में दो महिलाओं से रेप के आरोप में राम रहीम को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 25 अगस्त, 2017 को उनकी सजा के कारण पंचकुला और सिरसा में हिंसा हुई थी, जिसमें 41 लोग मारे गए थे और 260 से अधिक घायल हो गए थे. राम रहीम को अपने अनुयायियों के वोटों को प्रभावित करने की उनकी क्षमता के कारण लगभग दो दशकों तक पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक नेताओं और पार्टियों द्वारा संरक्षण दिया गया था.

(इनपुट: IANS)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2022 6:36 PM IST

Updated Date: February 23, 2022 6:38 PM IST