नई दिल्ली: एलोवेरा जेल के कई फायदे हैं. पाचन तंत्र में सुधार के साथ ये स्किन को भी पोषण देता है. 6 हजार साल पुराने इस पौधे को जादुई पौधा कहा जाता है. Also Read - बिहार के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, इन मांगों पर अड़े, स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित
एलोवेरा आज कई तरह के रूप में मिलता है. इसमें से सबसे खास है ऐलोवेरा जेल. एलोवेरा जेल की काफी मांग है. पर आज हम आपको वो 6 आसान तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इस जेल को घर पर ही तैयार कर सकते हैं. Also Read - लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला... ये सब गधे की लीद से बनाकर बेचते थे, कहीं आपने भी तो नहीं खा लिए!
Also Read - बिना पेट वाली महिला: टॉयलेट क्लीनर पीया, डॉक्टर्स ने जान बचाने को पेट ही काट दिया, फिर...
1. हाथों को अच्छे से साफ करिए. अब ऐलोवेरा की पत्तियों को काट लीजिए. याद रखें इसे जड़ से नहीं काटना है. बीच से पत्तियों को काटें. मोटी पत्तियों को काटें. फिर अपने पास एक बाउल, चाकू, चम्मच और ग्लास का जार रखें.

2. अब पत्तियों को एक-एक करके हाथ में पकड़ें. इसे बीच में चाकू की मदद से दो फाड़ कर दीजिए. बीच में आपको जेल दिखेगा.

3. अब इस जेल को हाथ से या चाकू की मदद से निकाल लें. पत्तियों की साइड में जो गाढ़ा पीले रंग का हिस्सा है उसे छोड़ दें. याद रखें केवल बीच के हिस्से से जेल निकालना है.

4. एक-एक करके सथी पत्तियों का जेल निकालकर रख लें. अब इस फ्रेश जेल में विटामिन सी पाउडर मिलाएं.
5. अब जेल और इस पाउडर को अच्छी तरह से मिलाना है. आप चाहें तो इसे मिक्सी में मिक्स कर सकते हैं.

6. अब इसे साफ जार में रख लें. ये ऐलोवेरा जेल प्रयोग करने के लिए तैयार है.