Top Recommended Stories

Itching Treatment: खुजली की समस्या से हैं परेशान? आयुर्वेदाचार्य ने बताया ये आसान उपाय

Itching Treatment: साफ सफाई की कमी के कारण व्यक्ति को खुजली की समस्या हो सकती है. ऐसे में एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से समस्या को दूर किया जा सकता है. जानते हैं अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल का कैसे करें इस्तेमाल...

Updated: February 26, 2022 12:07 PM IST

By Garima Garg

Itching Home Remedies pc- freepik
Itching Home Remedies

Itching Treatment: खुजली होने पर बार बार खुजलाने का मन करता है. लेकिन यदि आप किसी के साथ हैं तो इस खुजली (Itching) के कारण शर्मिंदगी का सामना भी उठाना पड़ सकता है. ऐसे में बता दें कि एलोवेरा आपकी खुजली की समस्या को दूर कर सकता है. यह खुजली साफ सफाई की कमी के कारण हो सकती है या किसी समस्या के लक्षणों (Itching Symptoms) के रूप में भी दिखाई दे सकती है. लेकिन इस खुजली के कारण (Itching Causes) व्यक्ति की त्वचा पर रेडनेस, दाने या रैशेज आदि समस्या हो सकती है. ऐसे में बता दें कि यदि आप प्रभावित स्थान पर एलोवेरा का इस्तेमाल करेंगे तो राहत मिल सकती है. जानते हैं आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक से कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल (Aloe Vera Uses). पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

खुजली पर एलोवेरा का कैसे करें इस्तेमाल

  1. एलोवेरा और तुलसी दोनों ही खुजली को दूर करने में उपयोगी हैं. ऐसे में आप प्रभावित स्थान पर एलोवेरा जेल के साथ पिसी हुई तुलसी को लगाएं. ऐसा करने से खुजली की समस्या से राहत मिल सकती है.
  2. एलोवेरा और चंदन के इस्तेमाल से भी खुजली को शांत किया जा सकता है. ऐसे में आप एलोवेरा जेल के साथ चंदन को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से खुजली से राहत मिल सकती है.
  3. एलोवेरा जेल में यदि पिसी हुई नीम को मिलाया जाए और प्रभावित स्थान पर लगाया जाए तो ऐसा करने से भी खुजली की समस्या से राहत मिल सकती है.
  4. अगर आप चाहें तो खुजली वाली जगह पर केवल एलोवेरा जेल को भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से भी खुजली की समस्या दूर हो सकती है.

नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि खुजली की समस्या को दूर करने में एलोवेरा आपके बेहद काम आ सकता है. लेकिन यदि यह समस्या दूर ना हो तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 12:03 PM IST

Updated Date: February 26, 2022 12:07 PM IST