
युवाओं में 32 दांत की जगह आ रहे हैं केवल इतने दांत, नहीं दिखाई दे रही अक्ल दाढ़
चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू ने हाल ही में एक रिसर्च को उजागर किया है. ये रिसर्च दांतों पर है. बता दें कि नई पीढ़ी में 32 दांतों की जगह केवल 28 दांत नजर आ रहे हैं. जानते हैं इसके पीछे का कारण और किन दांतों में आई है कमी...

लोग किसी के खुश होने पर पूछते हैं कि अपने 32 दांत क्यों दिखा रहे हो या किसी पर गुस्सा आता है तो कहते हैं कि तुम्हारे 32 के 32 दांत तोड़ देंगे. 32 दांतो का जिक्र अकसर लोग अपने वाक्यों में करते हैं. लेकिन 32 दांत वाली कहावत अब 28 दांतों में बदल सकती है. जी हां, नई पीढ़ी में केवल 28 दांत उग रहे हैं. ऐसा दिनचर्या की गलत आदतें और खानपान में बदलाव के कारण हो रहा है. बता दें, इस पर बीएचयू की रिसर्च सामने आई है. जानते हैं क्या है रिसर्च…
Also Read:
32 दांत नहीं अब 28 दातों का होगा जिक्र
चिकित्सा विज्ञान संस्थान यानी बीएचयू में स्थित दंत चिकित्सा संकाय के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर टीपी चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्य तौर पर 32 बातों में से 12 दांत ऐसे होते हैं जो खाना खाने के दौरान इस्तेमाल में लिए जाते हैं. इनमें से 6 दांत ऊपर की तरफ मौजूद होते हैं और 6 दांत नीचे की तरफ मौजूद होते हैं. इन दांतों को मोलर कहा जाता है. बचे हुए 20 दांत आगे की तरफ होते हैं. हाल ही में हुई रिसर्च के मुताबिक, अब नई पीढ़ी में 15 से 20 फ़ीसदी युवाओं में 28 दांत नजर आ रहे हैं. जो दांत नहीं दिखाई दे रहे वो दांत थर्ड मोलर दांत हैं. बता दे की अकड़ दाढ़ युवाओं के बीच 18 से 25 साल के बीच नजर आती है. यानी की अकड़ बढ़ने का मतलब है कि बच्चों का मानसिक विकास तेजी से हो रहा है. प्रोफेसर चतुर्वेदी कहते हैं कि दशकों पहले लोगों के जबड़े बड़े-बड़े दिखाई देते थे, जिससे वे बेहद आसानी से कठोर से कठोर चीजों का सेवन भी कर लेते थे. लेकिन अब इस स्थिति में काफी बदलाव आ गया है. अब लोगों में थर्ड मोलर दिखाई नहीं दे रहा है, जिसके कारण खाने में दिक्कत महसूस हो सकती हैं. इससे अलग जिन लोगों की उम्र 40-50 वर्ष है उनमें दांतों की संख्या काफी कम होती नजर आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें