
छाती में बन रही गांठ कहीं ब्रेस्ट कैंसर तो नहीं? ऐसे पहचानिए
ब्रेस्ट कैंसर क्या है? साधारण शब्दों में बात करें तो ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन कैंसर, कैंसर का ही एक प्रकार है, जो किसी व्यक्ति के स्तनों में पनपता है. अमेरिकी महिलाओं में स्किन कैंसर के बाद ब्रेस्ट कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. जब ब्रेस्ट सेल म्यूटेट होते हैं और अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगते हैं तो यह इकट्ठा होकर ट्यूमर बन जाते हैं. अन्य कैंसर की तरह ही ब्रेस्ट कैंसर भी आसपास के टिश्यू और शरीर के अन्य अंगों में फैल सकता है. जब ऐसा होता है तो इसे मेटास्टैसिस कहते हैं.
साल 2020 में दुनियाभर में 23 लाख महिलाओं में स्तन कैंसर के मामलों का निदान हुआ, जबकि 6 लाख 85 हजार की मौत हो गई. मार्च 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की साइट पर अपडेट आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में 78 लाख महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले की पहचान हुई है. ब्रेस्ट कैंसर के मामले दुनियाभर के सभी देशों की किशोर अवस्था से अधिक उम्र की महिलाओं में पाए गए हैं. लेकिन बुजुर्ग महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं.
ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले महिलाओं में ही पाए जाते हैं, लेकिन पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आना कोई बड़ी बात नहीं है. ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए दुनियाभर में अवेयरनेस कार्यक्रम चलाए जाते रहते हैं. खासौतर पर अक्टूबर महीने को स्तन कैंसर जागरुकता माह (Breast Cancer Awareness Month) के रूप में मनाया जाता है. स्तन कैंसर के मामलों में अब सर्वाइवल रेट बढ़ा है और इससे मरने वालों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई है. कैंसर के बारे में जागरुकता और समय से बीमारी का निदान होने के चलते स्तन कैंसर से बहुत से मरीजों को पूरी तरह से मुक्ति मिल जाती है.
ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका यदि समय रहते पता चल जाए तो इलाज आसान है और मरीज को इस जानलेवा बीमारी से छुटकारा भी मिल जाता है. यहां जानिए ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण –
डॉक्टरों के अनुसार जब स्तन कोशिकाएं असाधारण रूप से बढ़ने लगती हैं तो ब्रेस्ट कैंसर होता है. यह कोशिकाएं साधारण कोशिकाओं के मुकाबले कई गुना तेजी से विभाजित होती हैं और एक जगह इकट्ठा होकर मांस के एक बड़े टुकड़े के रूप में इकट्ठा हो जाती हैं. यह कैंसर कोशिकाएं स्तन से आपके शरीर के अन्य अंगों (हाथ-पैर) में फैल सकती हैं. इस स्थिति को मेटास्टैसिस कहते हैं.
स्तन कैंसर अक्सर दूध पैदा करने वाली नलिकाओं (Invasive Ductal Carcinoma) में शुरू होता है. ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत ग्रैंड्यूलर टिश्यू यानी लोब्यूल्स (इनवेसिव लोबुलर कार्सिनोमा) और स्तन के भीतर अन्य कोशिकाओं में भी हो सकती है.
शोधकर्ताओं ने आनुवांशिक, जीवनशैली और पर्यावरणीय कारकों की पहचान की है, जो स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कुछ लोगों में जोखिम कारक नहीं होने के बावजूद कैंसर क्यों होता है, जबकि कुछ अन्य लोगों में जोखिम कारक होने के बावजूद उन्हें कैंसर नहीं होता.संभव है कि स्तन कैंसर व्यक्ति के आनुवंशिक बनावट और पर्यावरणीय कारकों के अनोखे गठजोड़ के कारण होता है.
स्तन कैंसर के जोखिम कारण उन्हें कहा जाता है, जिनकी वजह से स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि यदि किसी व्यक्ति में एक या इससे अधिक जोखिम कारक हैं तो उसे ब्रेस्ट कैंसर होगा ही. ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित कई महिलाओं में कोई भी जोखिम कारक नहीं था, लेकिन फिर भी वह इससे पीड़ित हैं.
स्तन कैंसर के जोखिम कारकों में निम्न शामिल हैं –
आपको किस प्रकार का स्तन कैंसर है? किस स्टेज का स्तन कैंसर है? स्तन कैंसर का आकार क्या है और कैंसर सेल हार्मोन्स के प्रति सेंसेटिव है या नहीं इस बात पर स्तन कैंसर का इलाज निर्भर करता है. डॉक्टर आपके संपूर्ण स्वास्थ्य व आपकी इच्छा के अनुसार भी इलाज का चुनाव करते हैं. स्तन कैंसर होने पर ज्यादातर महिलाओं को सर्जरी करवानी पड़ती है और इसके बाद भी इलाज चलता है, जिसमें कीमोथेरैपी, हार्मोन थेरैपी और रेडिएशन शामिल हैं. सर्जरी से पहले भी कीमोथेरैपी की जा सकती है.
स्तन कैंसर के इलाज के बहुत से विकल्प मौजूद हैं. सर्जरी करवाने का निर्णय लेने से पहले किसी ब्रेस्ट सेंटर या क्लीनिंक में जाकर ब्रेस्ट स्पेशलिस्ट से सेकेंड ओपिनियन जरूर ले लें. इसके अलावा आपको उन महिलाओं से भी बात कर लेनी चाहिए, जिन्हें ऐसी समस्या हो चुकी है. ब्रेस्ट सर्जरी निम्न प्रकारों से होती हैं –
स्तन कैंसर से जुड़ी जटिलताएं इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस प्रकार की सर्जरी का चुनाव कर रहे हैं. ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी में दर्द, अत्यधिक खून बहने, संक्रमण और हाथों में सूजन का जोखिम रहता है. सर्जरी के बाद आप ब्रेस्ट री-कंस्ट्रक्शन की चुनाव कर सकते हैं. आपके विकल्पों और पसंद के संबंध में अपने डॉक्टर से बात करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates