Top Recommended Stories

क्या सेक्स से फैलता है Monkeypox Virus? क्या-क्या सावधानी है जरूरी; जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

WHO के मुताबिक मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) किसी भी प्रकार के निकट संपर्क के माध्यम से फैल सकता है, जिसमें चुंबन भी शामिल है.

Updated: July 26, 2022 3:54 PM IST

By Parinay Kumar

Symptoms of monkeypox In Hindi
Symptoms of monkeypox In Hindi

Monkeypox India Update: देश में जारी कोरोना संकट के बीच मंकीपॉक्स (Monkeypox) ने टेंशन बढ़ा दी है. भारत में अब तक इस बीमारी के चार मामले सामने आ चुके हैं. रविवार को दिल्ली में देश का चौथा मामला सामने आया था. WHO की तरफ से मंकीपॉक्स को वैश्विक इमरजेंसी घोषित किया जा चुका है. WHO के मुताबिक मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) किसी भी प्रकार के निकट संपर्क के माध्यम से फैल सकता है, जिसमें चुंबन भी शामिल है. इसके साथ-साथ अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति को छूते हैं या फिर उसके साथ संबंध बनाते हैं तो आपके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

Also Read:

WHO के अनुसार, चकत्ते, शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ (मवाद, या त्वचा के घावों से बहता खून) विशेष रूप से संक्रामक हैं. अल्सर, या घाव भी संक्रामक हो सकते हैं, क्योंकि लार के माध्यम से भी यह वायरस फैल सकता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाली वस्तुओं के संपर्क में आना – जैसे कपड़े, बिस्तर, तौलिये या खाने के बर्तन जैसी वस्तुएं भी संक्रमण का स्रोत (Monkeypox Symptoms) हो सकती हैं.

न्यूज एजेंसी ANI ने सर गंगा राम अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. धीरेन गुप्ता के हवाले से बताया, ‘यौन संपर्क के दौरान मंकीपॉक्स फैलता है. इसके साथ-साथ गले लगाने, मालिश करने और चुंबन के साथ-साथ लंबे समय तक आमने-सामने संपर्क से भी वायरस फैलने का खतरा है. कोई शख्स इस वायरस से तब भी संक्रमित हो सकता है जब वह किसी संक्रमित मरीज द्वारा सेक्स संबध बनाने के दौरान इस्तेमाल किये गए बिस्तर, तौलिये और सेक्स टॉय के संपर्क में आ जाए, जिसे Disinfect नहीं किया गया हो. विशेषज्ञ का कहना है कि अपने सेक्स पार्टनर की संख्या सीमित रखने से जोखिम की संभावना कम हो सकती है.

वहीं, फोर्टिस अस्पताल वसंत कुंज के निदेशक और डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि, ‘मंकीपॉक्स सेक्स के दौरान अंतरंग संपर्क से फैलता है. यह संक्रमित व्यक्ति के जननांगों को छूने के साथ-साथ मौखिक, योनि और गुदा मैथुन से भी फैल सकता है.

क्या कंडोम के इस्तेमाल से मदद मिलेगी? (Would using a condom help?)

डॉ. शर्मा ने कहा, ‘यह गले लगाने, चूमने या संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए गए बिस्तर, कपड़े या वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैल सकता है, इसलिए कंडोम का उपयोग करने जैसी विधियां लाभकारी साबित नहीं होगा.’

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें