Top Recommended Stories

Piles Treatment: बवासीर से राहत के लिए लगाएं ये तेल, आयुर्वेदाचार्य से जानें तरीका

Piles Treatment: बवासीर की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो कुछ नैचुरल तरीके आपके बेहद काम आ सकते हैं. ऐसे में बता दें कि अरंडी का तेल आपकी समस्या को दूर कर सकता है. जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका...

Updated: March 25, 2022 10:44 AM IST

By Garima Garg

coconut coir with buttermilk or curd helps in Piles treatment Hemorrhoids remedies Bawasir mein kya khaye bawasir ka upchar
हिंगादी चूर्ण

Piles Treatment: आयुर्वेद में मौजूद कई जड़ी बूटियां सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकती हैं. वहीं इनका इस्तेमाल कई बड़ी-बड़ी समस्याओं से राहत दिला सकता है. अरंडी का तेल (Caster oil) भी कई गुणों से भरपूर है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से कई समस्याओं को दूर रखा जा सकता है. आज के समय में ज्यादातर लोग बवासीर की समस्या (Piles Treatment) से ग्रस्त है. ऐसे में आपको बता दें कि अरंडी का तेल (Caster Oil uses) इस समस्या को दूर करने में उपयोगी है. जी हां. आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. एम मुफिक से जानते हैं कि आप कैसे अरंडी के तेल का इस्तेमाल करते हैं और समस्या को दूर कर सकते हैं. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

कैसे करें अरंडी के तेल का इस्तेमाल

  1. नारियल के तेल में अरंडी के तेल की कुछ बूंदे डालें और बने मिश्रण को प्रभाविक स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से बवासीर की समस्या से राहत मिल सकती है.
  2. बवासीर से परेशान लोग संतरे के रस में अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. आप इस मिश्रण में जैतून के तेल को भी मिलाएं. ऐसा करने से बवासीर की समस्या से राहत मिल सकती है. इसके अलावा ये कब्ज की समस्या से भी छुटकारा दिला सकता है.
  3. टी ट्री ऑयल की मदद से भी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप प्रभावित स्थान पर अरंडी के तेल के साथ टी ट्री ऑयल को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से समस्या से राहत मिल सकती है.

नोट – ऊपर बताए गए तरीके आपके काम आ सकते हैं. लेकिन अरंडी का तेल लगाते वक्त कोई दिक्कत महसूस हो तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 25, 2022 10:42 AM IST

Updated Date: March 25, 2022 10:44 AM IST