Back pain Causes: बच्चों की कमर दर्द के पीछे हो सकते हैं ये 8 कारण, जानें बचाव

Back pain Causes: माताएं बच्चों की कमर दर्द से काफी परेशान रहती हैं. ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं और कमर दर्द से कैसे बचा जा सकता है.

Published: February 6, 2022 12:02 PM IST

By Garima Garg

back pain in kids
back pain in kids

Back pain in Kids: अकसर माताएं अपने बच्चों के कमर दर्द से काफी परेशान रहती हैं. उन्हें समझ ही नहीं आता है कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है. जब बच्चे को कमर दर्द (Back Pain) होता है तो लक्षणों के रूप में कमर में सूजन, कमर में झनझनाहट, तेज बुखार, दर्द, पेशाब कंट्रोल ना कर पाना आदि लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसे में इसके पीछे का कारण (Causes of Back Pain) जानना जरूरी है. इस लेख में हम आपको कारण के साथ-साथ बचाव (Precautions of Back Pain) के बारे में भी बताएंगे. पढ़ते हैं आंगे…

Also Read:

बच्चों की कमर में दर्द के कारण (Back Pain Causes)

1 – यदि आपके बच्चे को स्पोर्ट्स खेलना पसंद है तो हो सकता है कि उसकी पीठ में दर्द मसल्स स्ट्रेन के कारण हो रहा है.
2 – स्लिप डिस्क के कारण भी कमर में दर्द हो सकता है.
3 -पेट का इन्फेक्शन भी कमर दर्द का कारण बन सकता है.
4 – यदि बच्चे के कमर में कोई चोट लग जाए तब भी कमर दर्द की समस्या हो सकती है.
5 – कमर में किसी प्रकार की सूजन के कारण कमर में दर्द हो सकता है.
6 – यदि बच्चा स्पोंडिलाइटिस जैसी समस्या से ग्रस्त है तो यह समस्या हो सकती है.
7 – जब बच्चे गलत पोश्चर में सो जाते हैं तब भी यह समस्या हो सकती है.
8 – कोई भारी सामान उठाने पर बच्चों के कमर में दर्द हो सकता है.

कमर दर्द से बचाव (Back Pain Precaution)

1 – बच्चे का वजन नियंत्रित होना चाहिए.
2 – मांसपेशियों से संबंधित समस्या होने पर मसाज करनी चाहिए.
3 – बच्चों को नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए.
4 – बच्चों को भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.
5 – बच्चों की डाइट में नट्स, सोयाबीन, डेरी प्रोडक्ट्स आदि को जोड़ना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: February 6, 2022 12:02 PM IST