
डाइट में जोड़ें ये 3 चीजें, Cholesterol रहेगा नियंत्रित
Cholesterol Ko Control Karne Ke Upay in Hindi: आज के समय में लोग कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने के लिए काफी तरीकों को अपनाते हैं. ऐसे में डाइट में बदलाव करके इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

High Cholesterol Diet: आज के समय में लोग बढ़ते कोलेस्ट्रोल (High Cholesterol) से काफी परेशान रहते हैं. इसके कारण उन्हें दिल की बीमारी का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि कोलेस्ट्रोल का सीधा संबंध दिल की समस्या (Heart Health) से भी होता है. ऐसे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण (Cholesterol Level) करना हमारी ही जिम्मेदारी है. ऐसा करने से आप हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को भी कम कर सकते हैं. हमारी बॉडी में कोलेस्ट्रॉल गुड और बैड दोनों रूप में पाए जाता है. ऐसे में आप अपनी डाइट में थोड़ा सा बदलाव करके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम कर सकते हैं. साथ ही कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोक सकते हैं. जानते हैं न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल से…
Also Read:
कोलेस्ट्रॉल को कम करने के तरीके (Cholesterol ko control karne ke Upay)
- कोलेस्ट्रॉल को कम करने में नट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं. लेकिन बता दें कि जब भी नट्स का नाम आता है तो लोग केवल बादाम, काजू और किशमिश का डाइट में जोड़ते हैं. लेकिन आप अगर कोलेस्ट्रोल को कम करना चाहते हैं तो अखरोट का सेवन भी करें. अखरोट के अंदर प्रोटीन और फाइबर दोनों मौजूद होता है. ऐसे में आप डाइट में अखरोट जोड़कर कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम कर सकते हैं.
- फल और सब्जियों के सेवन से भी कोलेस्ट्रोल को कम किया जा सकता है. बता दें कि फल और सब्जियों में कम मात्रा में कैलोरी मौजूद होती है. इसके अलावा फल और सब्जियों में विटामिन, फाइबर, एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो न केवल स्तर को कम करने में उपयोगी हैं बल्कि आपको स्वस्थ भी रख सकते हैं.
- आपको सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन बता दें कि पॉपकॉर्न भी कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में उपयोगी हैं. दरअसल पॉपकॉर्न के अंदर फाइबर, विटामिन बी, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो न केवल पाचन क्रिया को तंदुरुस्त बनाए रख सकते हैं बल्कि कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी नियंत्रित करने में मददगार हैं. ऐसे में आप अपनी डाइट में पॉपकॉर्न को जोड़ सकते हैं.
नोट – ऊपर बताए गए कुछ चीजों को अपनी डाइट में जोड़कर आप कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकते हैं. लेकिन यदि आप कोई अन्य डाइट ले रहे हैं तो बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सुझाव लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें