
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Coronavirus Update: हाल ही में एक रिसर्च सामने आई है, जिसके मुताबिक जिन लोगों को फ्लू और कोरोना (Flu & covid-19) दोनों हुआ है, उनमें मृत्यु का खतरा ज्यादा है. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है. यदि किसी व्यक्ति को पहले फ्लू हो चुका है और बाद में कोविड हुआ है तो जान का जोखिम बढ़ सकता है. अकसर लोग फ्लू और कोरोना के लक्षणों (Flu & covid-19 symptoms) को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं और दोनों को एक ही समझ लेते हैं. अगर लोगों को 3-4 दिन लगातार जुकाम रहे तो वे समझते हैं कि उन्हें कोविड हो गया है और वे खुद ही डॉक्टर बन जाते हैं. ऐसे में कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने से सेहत से जुड़ी कुछ और समस्या हो सकती हैं. लोगों को फ्लू और कोविड के लक्षणों के बीच अंतर के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फ्लू और कोविड के लक्षण क्या हैं. अग्रवाल होम्यो क्लीनिक दिल्ली के होम्योपैथिक एक्सपर्ट पंकज अग्रवाल के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक समय पर दोनों समस्याएं नहीं हो सकती. पढ़ते हैं आगे….
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention – CDC) के अनुसार, कोरोनावायरस और फ्लू दोनों ही सांस से संबंधित रोग हैं. लेकिन इन दोनों की समस्या होने के पीछे अलग-अलग वायरस जिम्मेदार होते हैं. आमतौर पर लोगों को इन्फ्लूएंजा फ्लू होता है जो कि एक एक सामान्य फ्लू है. बता दें कि ये समस्या इन्फ्लूएंजा नाम के वायरस के कारण होती है. जबकि कोविड -19 SARS-CoV-2 के संक्रमण के कारण होने वाली समस्या है.
1- जुखाम हो जाना
2 – गले में खराश की समस्या हो जाना
3 – खांसी होना
4 – शरीर में सामान्य दर्द होना
5 – हल्का सिरदर्द महसूस करना
6 – लगातार छींक आना
7 – हल्का बुखार महसूस करना
कोरोना फ्लू की तुलना में बहुत आसानी से फैल सकता है. ऐसे में इसके लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. लक्षण इस प्रकार है-
1 – किसी व्यक्ति को बुखार या सर्दी लग जाना
2 – खांसी की समस्या हो जाना
3 – सांस लेने में तकलीफ महसूस करना
4 – थकान महसूस करना
5 – मांसपेशियों या शरीर में दर्द की समस्या हो जाना
6 – सिरदर्द की समस्या हो जाना
7 – स्वाद में अंतर या किसी गंध का आना
8 – गले में खराश महसूस करना
9 – बहती नाक की समस्या
10 – मतली या उल्टी होना
11 – डायरिया की समस्या हो जाना
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें