Top Recommended Stories

Covid 4th wave symptoms: चौथी लहर को लेकर चिंतित हैं? इस बार पेट से जुड़े ये लक्षण भी आ सकते हैं नजर

Omicron symptoms in Hindi: कोरोनावायरस के बढ़ते मामले चौथी लहर के आने का संकेत दे रहे हैं. ऐसे में लोगों को कोविड-19 के सबवेरिएंट बीए.2 के लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं लक्षण...

Updated: March 30, 2022 3:10 PM IST

By Garima Garg

Covid-19 Symptoms: 9 New Symptoms Added to The Official List| Check Here
Covid-19

Omicron symptoms in Hindi: कोरोनावायरस ने फिर से दस्तक  (Covid 4th wave) दे दी है. बता दें कि एशिया और यूरोप के कई देशों में कोविड-19 की लहर अपना कहर मचा रही है. साउथ कोरिया में नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है. बता दें कि कोविड-19 (Coronavirus) का सबवेरिएंट बीए.2 चौथी लहर लेकर आया है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस वेरिएंट के लक्षण काफी हल्के हैं. लेकिन इसे मामूली नहीं समझा जा सकता. जिस प्रकार कोरोना के कई नए रूप सामने आए हैं उसी प्रकार लक्षणों (Covid- 19 Symptoms) का बदलाव भी नजर आ सकता है. इसलिए बीए.2 के लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. जहां पुराने लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ, जुकाम, बुखार, शरीर के तापमान में उतार चढ़ाव आदि शामिल थे वहीं अब संभावना जताई जा रही है तकि लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। कोविड-19 के सबवेरिएंट बीए.2 होने पर दिखने वाले लक्षण…

Also Read:

कोविड-19 के सबवेरिएंट बीए.2 के लक्षण

अगर मुख्य लक्षणों की बात करें तो बुखार, थकान और चक्कर आना मुख्य लक्षणों में से एक है. ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BA.2, जिसे स्टील्थ ओमिक्रोन भी कहते हैं ये पेट और आंत दोनों को प्रभावित कर सकता है. बता दें कि जो व्यक्ति संक्रमित है उसमें सीने में जलन, उल्टी आने जैसी समस्या, जी मिचलाना, पेट में दर्द होना और पेट फूलने की समस्या जैसे संकेत हो सकते हैं. वहीं कुछ लोगों में भूख ना लगना, पीठ में दर्द हो जाना, आंतों में सूजन महसूस करना, डिप्रेशन की समस्या हो जाना जैसे अन्य लक्षण भी इसी समस्या से जुड़े हैं. इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द महूसस करना, बुखार हो जाना, खांसी होना, गला खराब हो जाना और हाई ब्लड प्रेशर भी सबवेरिएंट बीए.2 के लक्षण के में गिने जा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics