Top Recommended Stories

Health Budget 2023: कोरोना से हलकान हेल्थ सेक्टर को निर्मला ने दिया बूस्टर डोज

Health Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी बुधवार 1 जनवरी को देश का वार्षिक बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने हेल्थ सेक्टर के लिए कुछ खास घोषणाएं की हैं.

Updated: February 1, 2023 11:32 AM IST

By Digpal Singh

Health Budget 2023
Health Budget 2023

Budget 2023-24 Latest News in Hindi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में साल 2023-24 का आम बजट पेश किया. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट रहा. इस बजट से तमाम सेक्टरों को निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें थीं. इसी तरह की उम्मीदें हेल्थ सेक्टर को भी थीं. खासतौर पर पिछले तीन वर्षों में जिस तरह से कोरोना ने हमारे सामने चुनौतियां पेश की हैं, उसे देखते हुए निर्मला सीतारमण से बड़ी उम्मीदें थीं. निर्मला सीतारमण ने इस बजट में हेल्थ सेक्टर के लिए निम्न घोषणाएं कीं.

Also Read:

हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं

  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज
  • 2047 तक सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन का लक्ष्य
  • फार्मा में नवाचार के लिए नया प्रावधान
  • चिकित्सा उपकरणों के लिए नया पाठ्यक्रम
  • ICMR की संख्या देशभर में बढाई जाएगी
  • चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.

स्वास्थ्य क्षेत्र के दिग्गजों ने क्या कहा

संसद में बुधवार को पेश आम बजट में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया है. स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की निजी कंपनियों के प्रमुखों का ऐसा मानना है. उनका कहना है कि यह बजट सकारात्मक होने के साथ ही दूरदर्शी सोच वाला भी है. अपोलो समूह-अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. के. हरि प्रसाद ने एक बयान में कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक आबादी वाला देश बनेगा और स्वास्थ्य क्षेत्र देश की प्रगति का निर्धारण करने वाला अहम सामाजिक-आर्थिक पहलू होगा.

प्रसाद ने कहा, ‘इस बजट में स्वास्थ्य देखभाल पर अधिक ध्यान दिया गया है. हालांकि, पूरी स्पष्टता तो पूरा बजट दस्तावेज सामने आने पर ही मिलेगी, लेकिन आरंभिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि यह बजट सकारात्मक होने के साथ-साथ दूर की सोच रखने वाला है.’

उन्होंने कहा कि पुरानी एम्बुलेंस को नई से बदलने पर, अस्पताल पहुंचने से पहले की आपात देखभाल का स्तर सुधरेगा और इससे जिंदगियां बचाने में मदद मिलेगी. प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल पर सरकारी व्यय बीते आठ वर्षों में दोगुना हो गया है और इसमें अभी और इजाफा होगा. कामिनेनी हॉस्पिटल्स में प्रबंध निदेशक कामिनेनी शशिधर ने कहा कि व्यापक स्तर पर सख्त परिदृश्य को देखते हुए इसे एक अच्छा बजट कहा जा सकता है.

उन्होंने कहा कि 157 नर्सिंग कॉलेज की स्थापना करने की पहल स्वागतयोग्य है.

(इनपुट – पीटीआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 1, 2023 11:29 AM IST

Updated Date: February 1, 2023 11:32 AM IST