हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें एक्सपर्ट से

दिल के दौरे के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने से नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है. इस लेख के माध्यम से जानते हैं दिल के दौरे के शुरुआती लक्षण क्या हैं...

Published: January 27, 2023 9:46 PM IST

By Garima Garg | Edited by Garima Garg

हार्ट अटैक आने से पहले दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानें एक्सपर्ट से

दिल का दौरा एक गंभीर समस्या है, जिसका जल्दी से इलाज नहीं हुआ तो दिल की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा सकता है. बता दें कि लोगों को इसके लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएगें कि आप दिल के दौरे की शुरुआती लक्षणों की पहचान कैसे करें. इसके लिए हमने सीएचसी हेल्थवॉच के एमडी और सीईओ डॉ. एस सेंथिल कनदीपन से भी बात की है. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

दिल के दौरे के शुरुआती लक्षण

  1. सीने में दर्द या बेचैनी: सीने में दर्द या बेचैनी दिल के दौरे के सबसे आम शुरुआती लक्षणों में से एक है. यह दर्द छाती के सेंटर या बाईं ओर हो सकता है.
  2. सांस की तकलीफ: आपकी सांस लेना में कठिनाई भी दिल के दौरे का एक प्रारंभिक संकेत हो सकता है. यह लक्षण सीने में दर्द या बेचैनी से पहले या साथ हो सकता है. यह शरीर में पर्याप्त रक्त पंप करने में हृदय की अक्षमता के कारण हो सकता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इससे सांस लेने में मुश्किल हो सकती है और चिंता या घबराहट की भावनाएं पैदा हो सकती हैं.
  3. थकान या कमजोरी: थकान या कमजोरी दिल के दौरे का संकेत हो सकता है. दिल शरीर में पर्याप्त रक्त पंप करने में असमर्थ हो सकता है, जिससे ऊर्जा के स्तर और मांसपेशियों की कमजोरियों में कमी आ सकती है.
  4. पसीना आना या ठंडा पसीना: ठंडे पसीने का निकलना, या सामान्य से अधिक पसीना आना, दिल के दौरे का शुरुआती संकेत भी हो सकता है.
  5. जी मिचलाना या चक्कर आना: जी मिचलाना या चक्कर आना भी दिल के दौरे के शुरुआती संकेत हो सकते हैं. ये लक्षण अकेले या सीने में दर्द या बेचैनी, सांस की तकलीफ, थकान या पसीने के साथ हो सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 9:46 PM IST