
Swollen Finger: बच्चों की उंगलियों में सूजन को दूर करने के 4 तरीके,
Swollen Finger Remedies: सर्दियों में अक्सर हाथ पैरों में सूजन की समस्या हो जाती है. बच्चों के लिए यह समस्या दर्दनाक हो सकती है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने में कुछ घरेलू उपाय बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं.

Swollen Finger: सर्दियों में अक्सर व्यक्तियों को हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं अगर यह समस्या बच्चों को हो जाए तो उन्हें काफी कष्ट या दर्द का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि सूजन के साथ-साथ बच्चों को खुजली और दर्द भी महसूस होता है, जिसे समय रहते दूर करना जरूरी है (Swollen Finger Treatment) ऐसे में कुछ घरेलू उपाय उंगलियों की सूजन (Swollen Finger Home Remedies) के दूर करने में बेहद काम आ सकते हैं. जानते हैं इनके बारे में…
Also Read:
हाथ पैरों की उंगलियों की सूजन को दूर करने के उपाय
- हल्दी बच्चों की उंगलियों में आई सूजन को दूर कर सकती है. ऐसे में हल्दी में जैतून के तेल को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से सूजन से राहत मिल सकती है.
- सेंधा नमक के इस्तेमाल से सूजन को दूर कर सकते हैं. ऐसे में आप एक चम्मच सेंधा नमक को सरसों के तेल में मिलाएं और बने मिश्रण को अच्छे से कर्म करें गर्म करने के बाद सूजन वाले स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से सूजन दूर हो सकती है.
- नींबू की रस को गुनगुने पानी में डालने और अच्छे से मिक्स करके प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से बच्चों की उंगलियों में सूजन को दूर किया जा सकता है. लेकिन ज्यादा जलन महसूस हो तो इस घरेलू उपाय को एक्सपर्ट की सलाह पर अपनाएं.
- सरसों का तेल भी सूजन को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकता है. ऐसे में आप लहसुन की कली को सरसों के तेल में पकाकर बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से सूजन के साथ-साथ खुजली से भी राहत मिल सकती है.
नोट – ऊपर बताए गए बिंदु उंगलियों की सूजन को दूर करने में उपयोगी हैं लेकिन त्वचा से संबंधित समस्या होने पर इन घरेलू उपायों को अपनाने से पहले एक्सपर्ट से पूछ लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें