Home Remedies: गले की जकड़न से हैं परेशान? इन 3 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

Home Remedies For Throat Tightness: सर्दियों में अकसर लोग गले की जकड़न या गले की सूजन से परेशान रहते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

Published: February 5, 2022 6:00 AM IST

By Garima Garg

Home Remedies for Throat Problem
गले की समस्या

Home Remedies For Throat Tightness: अक्सर लोग गले की जकड़न (Throat Tightness) से काफी परेशान रहते हैं. गले की जकड़न के पीछे कई कारण (Throat Tightness Causes) छिपे हो सकते हैं. ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है. कुछ घरेलू उपाय गले की जकड़न को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं. ऐसे में इन घरेलू उपायों को अपनाने का तरीका पता होना चाहिए. जानते हैं आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ. एम मुफिक से…

Also Read:

1 – तुलसी
गले की जकड़न को दूर करने में तुलसी का पानी आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में आप तुलसी की चाय (Tulsi Tea) का सेवन कर सकते हैं या इससे अलग एक कप पानी में तुलसी को उबालकर और उसे अच्छे से छानकर बने पानी को पी सकते हैं. ऐसा करने से ना केवल खराश दूर होगी बल्कि जकड़न से भी राहत मिल सकती हैं.

2 – शहद
शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. ऐसे में यदि आप शहद का सेवन चाय के रूप में करते हैं या शहद को पानी में घोलकर पीते हैं तो ऐसा करने से गले की जकड़न भी दूर हो सकती है.

3 – हल्दी
हल्दी के इस्तेमाल से भी गले की जकड़न को दूर किया जा सकता है. हल्दी के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. ऐसे में आप पानी में हल्दी मिलाकर या हल्दी वाला दूध का सेवन करके गले की जलन को दूर कर सकते हैं. इसके अलावा हल्दी का दूध गले की सूजन (Throat Swelling) से भी राहत दिला सकता है.

नोट – ऊपर बताए गए घरेलू उपाय गले की जलन को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकते हैं. लेकिन यदि ऊपर बताए गए उपायों को अपनाकर भी समस्या दूर ना हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है. हो सकता है कि गले की जकड़न किसी गंभीर समस्या के लक्षण हों.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 6:00 AM IST