नई दिल्ली: अक्सर लोग ये मानते हैं कि दूध की वजह से बच्चों में मोटापा बढ़ने लगता है. पर एक शोध ने इस बात को खारिज कर दिया है. Also Read - खाना देखते ही टपकने लगती थी लार! इतना खाते थे...इतना खाते थे अदनान सामी कि....
शोध के नतीजों में कहा गया है कि दूध और दुग्ध उत्पादों से बच्चों के मोटापे का कोई लेना देना नही है. ये शोध यूरोपियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ओबेसटी ने किया. Also Read - Bharat Bandh 8 Dec 2020: 8 तारीख को नहीं मिलेंगी दूध-फल और सब्जियां! शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज पर कोई रोक नहीं
Also Read - Side Effect Of Milk: ज्यादा दूध पाने से आपकी सेहत को हो सकते हैं ये सारे नुकसान, जानें क्या हो सकती हैं परेशानियां
इस स्टडी में पिछले 27 सालों से मिले परिणामों का अध्ययन किया गया.
अध्ययन में शामिल प्रमुख रिसर्चर एनेसटिस डोगकास ने बताया, ‘अगर माता-पिता अपने बच्चों को ये कहकर कम दूध या दुग्ध उत्पाद देते हैं कि इससे मोटापा बढ़ता है तो हमें इस तरह के कोई परिणाम नहीं मिले हैं.’

गौरतलब है कि दुनिया भर के माता-पिता अभी तक यही मानते रहे हैं कि बच्चों को दूध, दही या चीज देने से उनमें मोटापा बढ़ता है.
जब एनेसटिस और उनकी टीम ने इस पर रिसर्च किया तो उन्होंने जनवरी 1990 से जून 2017 के बीच हुए अध्ययनों की जांच की. 95 तरह के इन अध्ययनों में करीब 2 लाख लोगों पर अध्ययन किया गया था.