Top Recommended Stories

अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर ने खोला राज़, 18 महीने मे 108 किलो वज़न घटाया था ऐसे

मशहूर फिटनेस ट्रेन विनोद चन्ना ने की अनंत अंबानी की मदद

Updated: October 1, 2016 7:52 PM IST

By Shabnam Khan

Anant Ambani’s fitness trainer told about his weight loss plan | अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर ने खोला राज़, 18 महीने मे 108 किलो वज़न घटाया था ऐसे

कुछ वक्त पहले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर डालकर सबको चौंका दिया। दरअसल इस तस्वीर में अनंत काफी पतले नज़र आ रहे थे। 18 महीनों में अनंत अंबानी ने 108 किलोग्राम वज़न घटाया था, जिसके बाद हर किसी की ज़ुबान पर बस यही सवाल था कि आख़िर कैसे अनंत ने इतना मुश्किल काम किया। इतना वज़न घटाना कोई बच्चों की बात नहीं है। अब अनंत अंबानी के फिटनेस ट्रेनर विनोद खन्ना ने इस बात की खुलकर जानकारी दी है कि किस तरीके से अनंत के लिए इतना वज़न घटाना मुमकिन हुआ है।

इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में विनोद चन्ना ने अनंत अंबानी के वज़न घटाने से लेकर जुड़े तमाम राज़ खोले। उन्होंने बताया कि अनंत को कई तरह की मेडिकल प्रॉब्लम थीं, इस वजह से उनके लिए वज़न कम करना मुश्किल काम था। इसके अलावा विनोद ने ये भी बताया कि अनंत को काफी अनहेल्दी खाना खाने की आदत थी, साथ ही वो एक्सरसाइज़ भी नहीं किया करते थे। इसलिए उनका वज़न ज्यादा बढ़ने लगा था। पहले कम तीव्रता वाली एक्सरसाइज़ उन्हें करवाई गई। धीरे-धीरे साइकिल चलवाई गई और वॉक के लिए कहा गया। अनंत ने ये एक्सरसाइज़ अपने घर या फिर जामनगर में की। फैट कम करके उन्होंने दूसरी ट्रेनिंग शुरू की।

You may like to read

फिटनेस ट्रेनर विनोद चन्ना ने बताया कि अनंत का वज़न कम करने के लिए उनकी खानपान की आदत भी बदली गई। उनके दिन की शुरुआत स्प्राउट, सूप और सलाद से होती थी। जंक फूड की जगह प्रोटीन वावा खाना शुरू किया गया। उनके खाने में सब्जियां, पनीर, फल और दलिया शामिल होता था। सुबह गाय का ताज़ा दूध भी दिया जाता था। ख़ास बात ये कि उनकी डायट में घी भी शामिल किया गया था, आमतौर पर लोग वजन घटाते वक्त घी खाना छोड़ देते थे। हां लेकिन अनंत ने इनके साथ लंबे वक्त तक एक्सरसाइज़ भी की।

अनंत अंबानी ने प्राकृतिक तरीके से अपना वज़न घटाया है। उन्होंने डायट पर ध्यान देकर हर रोज़ 4-5 घंटे एक्सरसाइज़ की। 21 किमी की वॉग, योग, वेट ट्रेनिंग, इंटेंस कार्डियो आदि उनके वर्कआउट शेड्यूल में शामिल रहते थे। ख़ास बात ये है कि अनंत अंबानी अस्थमा से पीड़ित थे, और उनकी बीमारी का ध्यान रखते हुए ही उनके ट्रेनर चन्ना ने उनके फिटनेस का पूरा प्लान तैयार किया।

विनोद चन्ना की बात करें तो वे अपनी फील्ड के काफी क़ाबिल ट्रेनर माने जाते हैं। वे कई बॉलीवुड सेलेब्स के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। इन बॉलीवुड सेलेब्स में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, आयुष्मान खुराना और सोहेल खान जैसे फिल्मी सितारे शामिल हैं।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Health की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.