
Piles Treatment: इस तेल के इस्तेमाल से दूर होगी बवासीर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Piles Treatment: बवासीर की समस्या को दूर करने में आयुर्वेद में मौजूद कुछ तेल आपके बेहद काम आ सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कौन से हैं ये तेल, जिनके उपयोग से न केवल दर्द को दूर किया जा सकता है बल्कि सूजन की समस्या से भी राहत मिल सकती है.

piles Treatment: जब किसी व्यक्ति को बवासीर की समस्या (Piles) होती है तो उसे काफी दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति से व्यक्ति को मल त्यागने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बता दें कि यह समस्या मोटापे के कारण, खानपान की गड़बड़ी आदि के कारण हो सकती है. ऐसे में समय रहते इलाज जरूरी है. आयुर्वेद में इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ तेल (Ayurveda Oils) मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से समस्या दूर (Piles Home remedies) हो सकती है, जानते हैं इनके बारे में…
Also Read:
1 – लौंग के तेल के इस्तेमाल से
लौंग एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप लौंग की कुछ बूंदों को प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से समस्या से राहत मिल सकती है.
2 – पुदीने के तेल के इस्तेमाल से
पुदीना के तेल के इस्तेमाल से भी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है. बता दें कि इस तेल की कुछ बूंदें प्रभावित स्थान पर लगाएं. ऐसा करने से न केवल बवासीर को दूर किया जा सकता है बल्कि सूजन को भी दूर किया जा सकता है.
3 – टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से
टी ट्री ऑयल के इस्तेमाल से भी बवासीर की समस्या को दूर किया जा सकता है. बता दें कि इस तेल की कुछ बूंदों का प्रभावित स्थान पर लगाएं. अगर आप चाहें तो टी ट्री ऑयल के साथ नारियल तेल को भी मिक्स करके लगा सकते हैं. ऐसा करने से बवासीर की समस्या से राहत मिल सकती है.
नोट – बवासीर की समस्या को दूर करने में कुछ तेल बेहद उपयोगी हैं. हालांकि इनका इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें