Top Recommended Stories

Omicron In India: अब मिला नया सब वेरिएंट BA.2, पहले से ज्यादा है खतरनाक, RT-PCR को भी दे रहा मात, जानें लक्षण

अब ओमिक्रॉन का नया सब वेरिएंट BA.2 पाया गया है जो पहले वाले वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, इसे स्टील्थ वेरिएंट कहा जा रहा है जो कि RT-PCR जांच में पकड़ में नहीं आ रहा है. जानिए क्या हैं इसके लक्षण...

Updated: January 25, 2022 4:33 PM IST

By Kajal Kumari

omicron new variant symptoms

Omicron In India: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक नया सब-वेरिएंट भी सामने आ गया है, जिसे Stealth Omicron (BA.2) नाम दिया गया है. डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीडन और सिंगापुर के बाद अब यह वेरिएंट भारत भी पहुंच गया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मूल वेरिएंट की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है. इस नए वेरिएंट के रूप ने सरकार के साथ-साथ वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ा दी है. हालांकि, इसके लक्षण डेल्टा के मुकाबले कम गंभीर हैं, मगर इसका सब-वेरिएंट स्टील्थ ओमिक्रॉन चिंता का कारण बन गया है.

Also Read:

RT-PCR टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आ रहा

बताया जा रहा है कि स्टील्थ ओमिक्रॉन RT-PCR टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है. यही वजह है कि इस सब-वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि इससे पहले के सभी वेरिएंट्स RT-PCR टेस्ट की पकड़ में आसानी से आ जाते थे. डॉ हर्ष महाजन ने बताया है कि  BA.2,  Omicron का ही एक उप-संस्करण, यह S-जीन ड्रॉप-ऑफ RT-PCR की जांच में पकड़ में नहीं आता, इसे ‘स्टील्थ वेरिएंट’ के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह थर्मो फिशर आरटी-पीसीआर किट की तरह ही व्यवहार कर रहा है, जो डेल्टा वेरिएंट में होता था.

मुख्य रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर महाजन ने कहा कि इमेजिंग ऑन COVID स्ट्रेन BA.2 की जांच के लिए यदि हम जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं करेंगे तो हम डेल्टा की ही तरह इस तथाकथित स्टील्थ वेरिएंट या BA.2 के बीच अंतर नहीं कर पाएंगे.

क्या हैं इस नए BA.2,  Omicron वेरिएंट के लक्षण…

WHO का कहना है कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और डेनमार्क के हालिया डेटा बताते हैं कि BA.2 के मामले इन देशों मे तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके लक्षण की बात करें तो एक्सपर्ट्स के अनुसार, कोरोना के हर वेरिएंट के लक्षण पहले की तुलना में अलग होते हैं.

जैसे-ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा से अलग हैं. ओमिक्रॉन के ज्यादातर मरीजों को नाक बहने या फिर गले में चुभन की शिकायत है. इन मरीजों को स्वाद या सुगंध में कमी का अहसास नहीं होता, जैसा कि डेल्टा में था.

अब. ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट के अब तक कोई अलग लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. गले में खराश के बाद भी RT-PCR टेस्ट में लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही हैं. हालांकि, इसमें भी बहती नाक, सिर दर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

क्या ज्यादा खतरनाक है नया सब वेरिएंट BA.2

WHO का कहना है कि BA.2 उतना ज्यादा खतरनाक है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए अभी और शोध की जरूरत है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, BA.2 से भी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने का खतरा है.

बता दें कि ओमिक्रॉन के मूल वेरिएंट का असर अब तक फेफड़ों पर नहीं देखा जा रहा था, लेकिन भारत में मिले मामलों के अनुसार BA.2 स्ट्रेन मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. इससे संक्रमित आए नए मरीजों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन देखने को मिला है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 4:31 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 4:33 PM IST