Top Recommended Stories

करीना कपूर के पापा को है ये गंभीर मानसिक बीमारी, जान लें इस समस्या से जुड़ी हर बात

Randhir Kapoor Dementia problem: रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अंकल रणधीर कपूर को गंभीर मानसिक बीमारी डिमेंशिया है. ऐसे में जानते हैं डिमेंशिया के प्रकार क्या हैं? साथ ही लक्षण, कारण और बचाव के बारे में जानें...

Updated: March 31, 2022 11:50 AM IST

By Garima Garg

करीना कपूर के पापा को है ये गंभीर मानसिक बीमारी, जान लें इस समस्या से जुड़ी हर बात

Randhir Kapoor Dementia problem: करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर डिमेंशिया (Dementia) जैसी मानसिक समस्या के शिकार हैं. इस बात की जानकारी रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान दी. बता दें कि इस मानसिक समस्या में व्यक्ति अकसर अपनी द्वारा रखी गई चीजों को भूल जाता है. याद्दाश्त (Memory Loss) कमजोर होना इस समस्या से गंभीर लक्षणों में से एक है. ऐसे में इस समस्या के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि डिमेंशिया बीमारी कितने प्रकार की है. साथ ही लक्षण, कारण और बचाव के बारे में भी जानेंगे. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

डिमेंशिया के प्रकार (Types Of Dementia)

  1. अल्जाइमर रोग डिमेंशिया
  2. लेवी बॉडीज डिमेंशिया
  3. वैस्कुलर डिमेंशिया
  4. पार्किंसंस रोग
  5. फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया
  6. मिश्रित डिमेंशिया

डिमेंशिया के लक्षण (Dementia Symptoms)

अगर मुख्य लक्षणों की बात करें तो बातचीत करने में ऐसे लोगों को दिक्कत होती है. वहीं शब्दों को भूलना या गलत शब्द बोलना भी इसके लक्षणों में से एक है. ऐसे में जानते हैं अन्य लक्षण…

  1. किसी गली या जगह का नाम याद ना आना
  2. अचानक से मूड में बदलाव आना
  3. व्यवहार में परिवर्तन आना
  4. याददाश्त कमजोर होना
  5. बातचीत के दौरान झिझकना
  6. घरेलू कार्यों में कठिनाई महसूस करना
  7. किसी बात को लेकर चिड़चिड़ापन या भय महसूस करना
  8. किसी भी काम में मन न लगना
  9. चीजों को रखने के बाद भूल जाना
  10. किसी एक चीज पर गंभीर विचार करना

डिमेंशिया के कारण

जब सेरेब्रल कॉर्टेक्स (मस्तिष्क का एक भाग) में दिक्कत आ जाती है तब ये डिमेंशिया की समस्या हो सकती है. इससे अलग कारण इस प्रकार हैं-

  1. हाइड्रोसिफलस के कारण
  2. हाइपोक्सिया के कारण
  3. हार्मोन संबंधित समस्या होने के कारण
  4. दिमाग में ट्यूमर होने के कारण
  5. नशे की लत होने के कारण
  6. पोषक तत्वों की कमी होने के कारण
  7. सिर पर तेज चोट लगने के कारण

डिमेंशिया से बचाव

  1. जीवनशैली में बदलाव करके इस समस्या से बचा जा सकता है-
  2. नियमित रूप से व्यायाम करें.
  3. मानसिक गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में जोड़ें.
  4. अपनी डाइट में जरूरी पोषक तत्वों को जोड़ें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.