Top Recommended Stories

Home Remedies: रात को सोने से पहले नाभि में डालें इस तेल की दो बूंदें, होंगे कई फायदे

Applying Sesame Oil to Navel: तिल का तेल कई औषधि तत्वों से भरपूर है. ऐसे में बता दें कि यदि नाभि में तिल का तेल डाला जाए तो कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. जानते हैं इसके फायदे

Published: March 25, 2022 1:48 PM IST

By Garima Garg

Home Remedies: रात को सोने से पहले नाभि में डालें इस तेल की दो बूंदें, होंगे कई फायदे

Applying Sesame Oil to Navel: आयुर्वेद में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनके इस्तेमाल से शरीर न केवल स्वस्थ बना रह सकता है बल्कि सेहत की कई समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है. जी हां, पहले के समय में नाभि के जरिए लोगों को ठीक किया जाता था. नाभि में तेल डालकर शरीर के विषाक्त पदार्थों को भी दूर किया जा सकता था. आज हम बात कर रहे हैं नाभि में तिल का तेल को डालने की. तिल का तेल औषधि तत्वों से भरपूर है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से शरीर की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि नाभि में तिल का तेल डालने से सेहत को क्या-क्या फायदे (Sesame Oil Benefits) हो सकते हैं. जानते हैं आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक से…

Also Read:

नाभि में डालें तिल का तेल

  • जोड़ों के दर्द को दूर करने में तिल का तेल आपके बेहदा काम आ सकता है. ऐसे में आप नाभि में तिल के तेल की कुछ बूंदे डालें. ऐसा करने से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
  • वात दोष को शांत करने में भी नाभि का तेल आपके काम आ सकता है. ऐसे में आप नाभि में तिल के तेल को डालें. ऐसा करने से वात दोष को दूर किया जा सकता है.
  • सर्दी और जुकाम को दूर करने में तिल का तेल आपके बेहद काम आ सकता है. ऐसे में आप नियमित रूप से तिल का तेल नाभि में डालें. ऐसा करने से समस्या को दूर किया जा सकता है.
  • इंफेक्शन से बचाव में भी नाभि का तेल उपयोगी है. तिल के तेल से नाभि को साफ कर सकते हैं. ऐसा करने से इंफेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है.

नोट – ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि तिल का तेल नाभि में डालने से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: March 25, 2022 1:48 PM IST