Top Recommended Stories

बढ़ते तापमान के कारण सामने आए वायरल फीवर और डायरिया के मामले, जानें दोनों के लक्षण और बचाव

नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते तापमान के कारण डायरिया और वायरल फीवर जैसी समस्याएं से ग्रस्त रोगी ज्यादा देखे गए. लोगों की कुछ गलतियां उन्हें इन दोनों समस्याओं का सामना करा सकती है. जानते हैं दोनों के लक्षण और बचाव...

Published: March 31, 2022 10:34 AM IST

By Garima Garg

बढ़ते तापमान के कारण सामने आए वायरल फीवर और डायरिया के मामले, जानें दोनों के लक्षण और बचाव
डायरिया की समस्या

कई शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसके कारण गाजियाबाद और जीबी नगर में बाहरी रोगी विभाग (outdoor patient departments – OPDs) में मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आई. बता दें कि ये मरीज वायरल बुखार (viral fever cases) और डायरिया (diarrhea cases) के संक्रमण के कारण डिहाइड्रेशन यानि निर्जलीकरण की समस्या से ग्रस्त थे. निर्जलीकरण, वायरल और दस्त के मुख्य कारणों में से एक है. वहीं इसके पीछे एक कारण धूप के संपर्क में आने के तुरंत बाद ठंडा पानी पीना भी है. ऐसे में लोग तापमान को ध्यान में रखकर अपने खाने और पीने का ध्यान रखें. लोगों को डायरिया और वायरल फीवर दोनों के लक्षणों के बारे में पता होना जरूरी है. जानते हैं आगे…

Also Read:

डायरिया के लक्षण (Diarrhea symptoms)

  1. पेट में दर्द होना
  2. जी मचलाना या उल्टी आना
  3. पेट में ऐंठन महसूस करना
  4. भूख की कमी होना
  5. सिरदर्द की समस्या होना
  6. बुखार की समस्या होना
  7. लगातार प्यास लगना
  8. स्थिति के गंभीर होने पर मल में खून आना
  9. डिहाइड्रेशन की समस्या होना
  10. दिन में कई बार मल त्यागने जाना

बता दें कि यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, मल टेस्ट, रेक्टल टेस्ट आदि के माध्यम से डायरिया की समस्या का पता लगाया जाता है.

वायरल फीवर के लक्षण (Dehydration symptoms)

  1. सिर दर्द की समस्या
  2. आंखों का लाल होना
  3. आंखों में जलन महसूस करना
  4. गले में दर्द महसूस करना
  5. सर्दी होना
  6. शरीर में दर्द होना
  7. शरीर के तापमान का बढ़ना
  8. जोड़ों में दर्द महसूस करना

डायरिया और वायरल फीवर से बचाव

  1. भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें.
  2. डिहाइड्रेशन से बचें.
  3. इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत रखें.
  4. दूषित पानी का सेवन न करें.
  5. बदलते मौसम में बाहर की चीजें खाने से बचें.
  6. गुनगुने पानी का सेवन करें.
  7. संतुलित आहार का सेवन करें
  8. वायरल बुखार से ग्रस्त रोगियों के संपर्क में आने से बचें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें