
Omicron को लेकर डब्ल्यूएचओ ने जारी की एडवाइजरी, हल्के में ना लें इस बीमारी को
Omicron को लेकर डब्ल्यूएचओ ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कहा है कि ओमिक्रोन को हल्के में लेने और कम खतरनाक समझने की वजह से ज्यादा जानें जा रही हैं. सावधान रहें.

ओमिक्रोन के बढते मामलों को देखते हुए, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, डब्ल्यूएचओ ने सामान्य लोगों के लिये एडवाइजरी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रोन को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए. पूरी दुनिया में यह तेजी से अपना पैर पसार रहा है और यह किसी भी तरह कम घातक नहीं है.
Also Read:
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर एक आम भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह औसतन कम गंभीर है और खतरनाक बीमारी नहीं है. इसकी वजह से लोग इसके खतरे से बेपरवाह हो रहे हैं, जिसकी वजह से ज्यादा जानें जा रही हैं. COVID19 बहुत तेजी से फैल रहा है और कई अभी भी असुरक्षित हैं.
स्वास्थ्य संस्थान के डॉ. टेडरस ने कहा कि बहुत से देशों के हेल्थ सिस्टम के लिये आने वाला सप्ताह क्रिटिकल होने जा रहा है. इसलिये इंफेक्शन से बचने का प्रयास करें. इससे ना केवल उस व्यक्ति की जान बचेगी, बल्कि पूरे सिस्टम पर प्रेशर कम होगा.
डब्ल्यूएचओ ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि लोग मास्क पहनें और जब तक जरूरी ना हो, घर से बाहर ना निकलें. खतरा अभी टला नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें