Top Recommended Stories

World Hepatitis Day : क्या है हेपेटाइटिस? जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ

World Hepatitis Day : 28 जुलाई का दिन वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे को समर्पित है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को इस बीमारी के बारे में सब कुछ बताना है. साथ ही उन्हें जागरूक भी करना है. ऐसे में जानते हैं इस बीमारी के बारे में सबकुछ...

Published: July 28, 2022 9:19 AM IST

By Garima Garg

World Hepatitis Day : क्या है हेपेटाइटिस? जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ
(Photo Courtesy: Instagram)

World Hepatitis Day : हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे मनाया जाता है. बता दें कि यह समस्या मुख्य तौर पर लिवर से जुड़ी होती है जो वायरस इन्फेक्शन की वजह से शरीर में हो जाती है. जब लिवर में सूजन आ जाती है तो इसे हेपेटाइटिस का नाम दिया जाता है. ऐसे में इस बीमारी के बारे में सबकुछ जानना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे क्यों मनाया जाता है. साथ ही हेपेटाइटिस डे के प्रकार, लक्षणों और कारणों के बारे में जानना जरूरी है. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

हेपेटाइटिस के प्रकार

हेपेटाइटिस पांच प्रकार के होते हैं- हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी, हेपेटाइटिस ई

हेपेटाइटिस के कारण

जैसे कि हमने पहले भी बताया जब शरीर में वायरस इंफेक्शन हो जाता है तब यह समस्या होती है. इससे अलग कुछ और भी कारण है जो हेपेटाइटिस के लिए जिम्मेदार है. यह समस्या इस प्रकार है-

  • कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी व्यक्ति को हेपेटाइटिस की समस्या हो जाती है.
  • ज्यादा शराब पीने के कारण व्यक्ति को हेपेटाइटिस की समस्या हो जाती है.
  • जब व्यक्ति को ऑटोइम्यून डिजीज हो जाती है तब भी हेपेटाइटिस की समस्या हो सकती है.

हेपेटाइटिस के लक्षण

मुख्य तौर पर शुरुआत में हेपेटाइटिस के लक्षण नजर नहीं आते हैं. यह लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं. यदि समय पर इलाज ना हो तो व्यक्ति हेपेटाइटिस लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर का शिकार हो सकता है.

  1. पेट में तेज दर्द महसूस करना
  2. अचानक से वजन का कम हो जाना
  3. बुखार और उल्टी की समस्या होना
  4. पेट में सूजन महसूस करना
  5. लीवर में सूजन हो जाना
  6. भूख प्यास ना लगना
  7. पेशाब का रंग गहरा होना
  8. आंखों में पीलापन महसूस करना

हेपेटाइटिस का इलाज

यदि व्यक्ति को ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी जरूरी है. व्यक्ति अल्ट्रासाउंड और कुछ टेस्ट के माध्यम से इसका सही इलाज सही समय पर करा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.