World Immunization Week 2022: शिशुओं की इम्युनिटी को बढ़ाने में कैसे मददगार है टीकाकरण? जानें इसके प्रकार और टीकों के नाम

World Immunization Week 2022: 24 से 30 अप्रैल तक विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह मनाया जा रहा है. इस साल विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह (World Immunization Week) की थीम है लॉन्‍ग लाइफ फॉर ऑल (Long Life for All). जानते हैं टीकाकरण के बारे में सबकुछ...

Updated: April 27, 2022 12:23 PM IST

By Garima Garg

World Immunization Week 2022: शिशुओं की इम्युनिटी को बढ़ाने में कैसे मददगार है टीकाकरण? जानें इसके प्रकार और टीकों के नाम

World Immunization Week 2022: वर्ल्ड इम्यूनाइजेशन वीक 2022 यानी विश्व टीकाकरण सप्ताह शुरू हो गया है. जब शिशु पैदा होता है तो उसको कुछ दवाईयां टीकाकरण के माध्यम से दी जाती हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) के अनुसार टीकाकरण के माध्यम से कई लाख बच्चों को मौत से बचाया जा सकता है. शिशु का इम्यूनिटी सिस्टम इतना विकसित नहीं होता कि वह हर संक्रमण के खिलाफ लड़ सके. ऐसे में बैक्टीरिया और वायरस को शिशुओं में बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी टीका लगवाना लाभकारी है. आज हम आपको बताएंगे कि टीकाकरण क्या होता है. साथ ही इसके प्रकार और इसके काम करने के तरीके के बारे में भी जानेंगे. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

टीकाकरण क्या होता है?

टीकाकरण एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से शिशु या किसी व्यक्ति को संक्रामक बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया जाता है. बता दें कि शरीर में इंजेक्शन या अन्य विधि के माध्यम से निष्क्रिय वायरस को डाला जाता है, जिससे शरीर इम्यूनिटी और संक्रमण के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हो सके.

टीकाकरण के प्रकार

सक्रिय टीकाकरण – इस टीकाकरण में शरीर में एक टीका लगता है, जिसके बाद प्रतिरक्षा प्रणाली उस विशेष बीमारी के खिलाफ एंटीबॉडी बनाकर शरीर को लड़ने के लिए तैयार करती है.
निष्क्रिय टीकाकरण – इस टीकाकरण में एंटीबॉडी को शरीर में नहीं बल्कि उसके बाहर तैयार किया जाता है और फिर इंजेक्ट किया जाता है. यह क्रिया तब की जाती है जब तत्काल समस्या को रोका जाना हो यानी कि यह टीकाकरण तब होता है जब व्यक्ति पहले ही समस्या की चपेट में आ गया है. इस टीकाकरण के माध्यम से दी गई सुरक्षा कुछ समय तक ही सक्रिय होती है.

प्रमुख टीकों के नाम

  • शिशु को पहला टीका बीसीजी का जरूर लगवाना चाहिए. ये टीका जन्म के 2 हफ्ते के अंदर लगाया जाता है.
  • हेपेटाइटिस बी का टीका जन्म के बाद लगता है. वहीं इसका दूसरा टीका 4 हफ्ते बाद लगाया जाता है. इसका तीसरा टीका 8 हफ्ते के बाद लगाते हैं.
  • डीपीटी का टीका
  • रोटावायरस मैक्सी
  • टायफाइड वैक्सीन
  • टीकाकरण से जुड़ी अन्य जानकारी और टीकों के नाम जानने के लिए आप अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या अपने बच्चे के डॉक्टर से संपर्क करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 12:18 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 12:23 PM IST