
World Malaria Day 2022: बुखार के साथ हो सिर दर्द और उल्टी, ये लक्षण दिखते ही कराएं मलेरिया टेस्ट
World Malaria Day 2022: आज विश्व मलेरिया दिवस है. हर साल 25 अप्रैल को विश्वभर में मलेरिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. दरअसल, इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है. इस मौके पर आप भी जानिये कि मलेरिया के कौन से लक्षण हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

World Malaria Day 2022: आज विश्व मलेरिया दिवस है. इसे हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है. मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है और अगर समय पर इसकी पहचान और इलाज नहीं किया गया तो यह खतरनाक रोग किसी की जान ले सकता है. हम यहां आपको मलेरिया डे (Malaria Day 2022) के मौके पर उन लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पता लगते ही आपको मलेरिया टेस्ट तुरंत करा लेना चाहिए. लेकिन उससे पहले यह जानिये कि मलेरिया रोग होता कैसे है.
कैसे होता है मलेरिया :
मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर (जो मलेरिया पैदा करने वाले प्लास्मोडियम परजीवी से संक्रमित होता है) के काटने से होता है. डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों की मानें तो दुनिया के लगभग आधे नागरिकों को मलेरिया का खतरा है और गरीब देशों में रहने वाले लोगों में इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार साल 2020 में लगभग 241 मिलियन लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित हुए, जिनमें से अधिकांश मामले अफ्रीका में सामने आए. हालांकि डब्ल्यूएचओ यह मानता है कि मलेरिया का सही समय पर यदि उपचार हो तो इसकी रोकथाम संभव है. लेकिन कई लोग पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच ही नहीं पाते और इसीलिये उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है.
ये लक्षण दिखें तो तुरंत चेक कराएं :
1. बुखार आ रहा हो.
2. साथ में सिर दर्द भी हो.
3. उल्टी हो और मन मिचलाना जैसे लक्षण दिखें.
4. ठंड लगे या कंपकंपी हो.
5. कमजोरी लगे और चक्कर आए.
6. हमेशा थके हुए रहें. चलने का मन भी ना करें.
7. मांसपेशियों में दर्द हो.
8. शरीर में खून की कमी हो जाए. आंखें पीली पड़ने लगें.
9. मल में खून आने लगे.
मलेरिया जब ले ले घातक रूप :
समय पर यदि मलेरिया का इलाज नहीं हुआ तो यह लीवर और फेफड़ों को खत्म कर सकता है. आर्टरीज में स्वेलिंग आने लगती है, जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. रेड ब्लड सेल की कमी होने लगती है. इसकी वजह से शरीर में खून की कमी होने लगती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें