ZyCov-D Vaccine: बिना सुई वाली वैक्सीन की क्या होगी कीमत? जानें इसके बारे में सबकुछ

Coronavirus Vaccine India: बिना सुई वाली जायकोव-डी (ZyCoV-D) वैक्सीन की कीमत कितनी है? किन लोगों को लगेगी ये वैक्सीन? कैसे करेगी ये काम? जानें सभी प्रश्नों के जवाब...

Updated: February 3, 2022 1:53 PM IST

By Garima Garg

zydus-cadila

Covid-19 Vaccine: देश में कई लोग कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) लगवाने से केवल इसलिए कतरा रहे थे क्योंकि उन्हें सुई का डर था. लेकिन उन लोगों को बता दें कि अब डरने की जरूरत नहीं है. दवा कंपनी जायडस कैडिला द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन नीडल फ्री है यानि इस वैक्सीन को लगाते वक्त सुई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. वैक्सीन का नाम जायकोव-डी (ZyCoV-D) है. सरकार को इस कोरोना वैक्सीन की सप्लाई मिलनी शुरू हो गई है.

Also Read:

कैसे लगेगी वैक्सीन?
वैक्सीन को तीन डोज में पूरा किया जाएगा. इसमें सुई का इस्तेमाल ना करके जेट इंजेक्टर का उपयोग किया जाएगा. वैक्सीन लोगों की स्किन में हाई प्रेशर से इंजेक्ट की जाएगी. ये वैक्सीन एक प्लाज्मिड डीएनए (Plasmid DNA) वैक्सीन है, जिसमें इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जेनेटिक मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि प्लाज्मिड-DNA शरीर में पहुंचकर वायरल प्रोटीन में बदल जाता है और इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है.

तीन डोज कितने दिन में दिए जाएंगे?
पहली डोज लगने के बाद 28वें दिन दूसरी डोज और दूसरी डोज के बाद 28वें दिन तीसरी डोज दी जाएगी. हालांकि इससे पहले से देश में एक या दो डोज वाली वैक्सीन लगाई जा रही हैं.

किन लोगों को लगेगी वैक्सीन?
वैक्सीन 12 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी. हालांकि भारत में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी.

क्या है कीमत?
कोरोना वैक्सीन को सरकार द्वारा 6 महीने पहले इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी मिल गई थी. हर डोज की कीमत 265 तय की गई है. साथ ही व्यक्ति को नीडल-फ्री एप्लिकेटर के लिए 93 रुपये भी देने होंगे. एक डोज की कुल कीमत 358 है. इसमें जीएसटी जोड़ी नहीं गई है.

डिलिवरी में देरी क्यों?
पहले ये वैक्सीन दिसंबर में आने वाली थी लेकिन अहमदाबाद में मौजूद कंपनी के नए प्लांट में कुछ गड़बड़ी के कारण देरी हुई. सरकार ने नवंबर में ही कंपनी को एक करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया था.

हमारे देश में इस वैक्सीन से पहले कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक काम कर रही हैं. साथ ही अन्य वैक्सीनों में Covovax और Corbevax को भी पिछले साल एमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हेल्थ समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2022 1:36 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 1:53 PM IST