Top Recommended Stories

इस राज्य में 4 सालों में 11,763 बलात्कार के केस दर्ज हुए, महिलाओं के प्रति ऐसी घटनाओं में आई तेजी

पिछले चार वर्षों (2018 से 2021) के दौरान दुष्कर्म के 11,763 मामले दर्ज किए गए.

Published: March 28, 2022 8:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Sexual Assaults, Physical Abuse Against Women Increase During Extreme Weather: Study
Image used for representational purpose only

Rape Cases in Odisha: ओडिशा में पिछले चार वर्षों (2018 से 2021) के दौरान दुष्कर्म के 11,763 मामले दर्ज किए गए हैं. गृह राज्य मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा ने विधानसभा को यह जानकारी दी. मंत्री के जवाब ने चार वर्षों में दुष्कर्म के मामलों में तेजी का संकेत दिया. राज्य में वर्ष 2018 में कुल मिलाकर दुष्कर्म के 2,502 मामले दर्ज किए गए, जो 2019 में बढ़कर 2,950, 2020 में 2,984 और 2021 में 3,327 मामले हो गए.

Also Read:

इसी तरह दहेज हत्या के मामलों सहित महिला हत्या के मामले पिछले चार वर्षों में 600 से 700 के बीच रहे हैं. बयान के अनुसार, 2021 में 293 दहेज हत्या के मामलों सहित 610 महिला हत्या के मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में ओडिशा पुलिस में 320 दहेज को लेकर हत्या के मामलों सहित 676 महिलाओं की हत्या के मामले दर्ज किए गए.

कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सलूजा के एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस ने 2019 में 629 महिलाओं की हत्या के मामले और 2018 में 628 ऐसे मामले दर्ज किए. पिछले चार वर्षों के दौरान दहेज प्रताड़ना के मामलों की संख्या में तीन गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. जबकि 2018 में 1,616 गैर-दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज किए गए थे, 2019 में यह संख्या 2,532, 2020 में 3,153 और 2021 में 4,889 हो गई थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.