
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
26 April, 2021 Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. देश में बीते 5 दिनों से रोजाना कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही है. इस बीच सोमवार को एक बार फिर कोरोना ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3.54 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए और इस दौरान 2800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोरोना से एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है और इतने नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने औए और इस दौरान 2,812 लोगों की मौत हो गई.
India reports 3,52,991 new #COVID19 cases, 2812 deaths and 2,19,272 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,73,13,163
Total recoveries: 1,43,04,382
Death toll: 1,95,123
Active cases: 28,13,658Total vaccination: 14,19,11,223 pic.twitter.com/32V7eKf1UR — ANI (@ANI) April 26, 2021
इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,73,13,163 पहुंच गया है और अब तक 1,95,123 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं. भारत में कोरोना के अभी 28,13,658 एक्टिव मरीज हैं और 1,43,04,382 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की ने बताया कि एक दिन में देश में सामने आ रहे मामलों में से 74.53 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में दर्ज किये जा रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान अन्य राज्य हैं.
मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर रही है और फिलहाल यह 1.13 प्रतिशत है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें