लंदन: खुद को एक डॉक्टर के रूप में पेश करने वाले और फिर अपना राज खुल जाने के डर से अपनी पत्नी एवं उसके परिवार के सदस्यों की हत्या की कोशिश करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति को ब्रिटेन की एक अदालत ने 28 साल की कैद की सजा सुनाई है.
देर से सो कर उठने पर पत्नी ने मारा ताना, पति ने कर दी उसकी हत्या
रीडिंग क्राउन कोर्ट को बताया गया कि मेडिकल की पढ़ाई में नाकाम रहे छात्र सत्य ठाकोर (35) ने अपनी मेडिकल शैक्षणिक योग्यता में जालसाजी की थी. वह खुद को देर रात की शिफ्ट में सात साल तक व्यस्त बताता रहा. इस व्यक्ति को सोमवार को सजा सुनाई गई.
बेंगलुरु में महिला इंजीनियर ने भाई पर जानलेवा हमला बोला, बचाने आई मां का मर्डर कर हुई फरार
लिसेस्टर मर्करी की खबरों के मुताबिक अभियोजन ने अदालत को बताया कि पिछले साल मई में इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीशा और साले परिमल तथा साली रिशिका पर हमले के लिए चाकू से लैसे होने से पहले अपनी सास गीता लक्ष्मण का गला घोंटने की कोशिश की थी.