
चीन से तनाव के बीच फ्रांस से भारत आई Rafale Aircraft की तीसरी खेप , IAF को मिली और मजबूती
Rafale aircraft, IAF, France, india News: 7000 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरकर इंडियन एयरफोर्स के बेस पर बुधवार को शाम लैंड हुए थे तीन राफेल युद्धक विमान

Rafale aircraft, IAF, Rafale, France, india, नई दिल्ली: फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीन राफेल युद्धक विमान ( Rafale aircraft) बिना रुके बुधवार शाम भारत पहुंचे. तीनों विमान ऐसे समय पहुंचे हैं, जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है. इन विमानों के आने के बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को और मजबूती मिलेगी.
Also Read:
- Earthquake: पाकिस्तान अफगानिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन और किर्गिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके, घर छोड़कर भागे लोग
- लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानियों के विरोध में जुटे भारतीयों के साथ ब्रिटिश पुलिसकर्मी ने किया डांस, ये है वीडियो
- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान, आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद बचा भारत हिंदू राष्ट्र ही है
भारतीय वायु सेना ने बुधवार शाम को ट्वीट कर बताया था, ” 3 राफेल विमानों का तीसरा बैच कुछ समय पहले IAF बेस पर उतरा था. तीन राफेल एयरक्राफ्ट का तीसर बैच एक आईएएफ के बेस पर कुछ समय पहले लैंड कर चुका है. वे 7000 किलो मीटर उड़े और उड़ान के दौरान ईंधन भरा गया. एयरक्राफ्ट आज सुबह फ्रांस के इस्ट्रेस एयरबेस से उड़े थे. इंडियन एयरफोर्स टैंकर सपोर्ट देने के लिए यूईए एयरफोर्स की गहराई से प्रशंसा करती है.
3rd batch of 3 Rafale aircraft landed at an IAF base a short while ago. They flew over 7000Km with in-flight refuelling. The aircraft got airborne earlier today from Istres Air Base in France. IAF deeply appreciates the tanker support provided by UAE Air Force: Indian Air Force pic.twitter.com/3gy5x7yoHa
— ANI (@ANI) January 27, 2021
अब देश के पास हो गए 11 राफेल फाइटर
वायुसेना ने बताया कि नए राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गई है. भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ”तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरे. इन विमानों ने सात हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी. इससे पहले फ्रांस के इस्त्रेस वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने उड़ान भरी थी. भारतीय वायुसेना यूएई वायुसेना की ओर से दी गई टैंकर मदद की सराहना करती है.”
पहली खेप में 29 जुलाई, 2020 को आए थे 5 राफेल
पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी.
दूसरी खेप में 3 नवंबर 2020 को आए थे 3 राफेल
तीन राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप तीन नवम्बर 2020 को भारत पहुंची थी.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के टैंकर ने हवा में ही तीन राफेल विमानों में ईंधन भरने में सहायता की.
59 हजार करोड़ रुपए में 36 राफेल की खरीदी
बता दें कि पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी. लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. तीन राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप तीन नवंबर को भारत पहुंची थी.
चार साल पहले की थी खरीद की डील
लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने संबंधी एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें