Top Recommended Stories

आज ही के दिन देश में की गई थी EMERGENCY की घोषणा, CM योगी ने याद कर कांग्रेस पर यूं किया वार

आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल यानी EMERGENCY लगाने की घोषणा की गई थी. जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया. 

Published: June 25, 2022 8:16 AM IST

By Nitesh Srivastava

Indira Gandhi
इंदिरा गांधी (फाइल फोटो)

इतिहास में 25 जून का दिन भारत के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटना का गवाह रहा है, आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल यानी EMERGENCY लगाने की घोषणा की गई थी. जिसने कई ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया.  25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल था. तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद काल था. आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए थे.

Also Read:

इस दिन को याद करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1975 में परिवारवादी संगठन ‘कांग्रेस’ ने देश पर ‘आपातकाल’ थोप कर भारत के गौरवशाली लोकतंत्र का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास किया था. उन्होंने इसके खिलाफ लड़ाई करने वालों को याद करते हुए कहा कि आपातकाल की कठोर यंत्रणाओं को सहन कर देश में लोकतंत्र बहाली के लिए संघर्ष करने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को कोटिश नमन.

वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज से 47 साल पहले भारत में इमरजेंसी का लागू होना, इस देश के इतिहास का ऐसा काला अध्याय है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि आज के दिन सभी भारतवासियों को लोकतंत्र की रक्षा के प्रति न केवल स्वयं को समर्पित करना चाहिए बल्कि संविधान और संस्थाओं की गरिमा बनाए रखने का भी संकल्प लेना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.