Top Recommended Stories

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन तेज, 240 भारतीयों को लेकर छठी फ्लाइट रवाना

Russia Ukraine Crisis: रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे 240 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट (Bucharest) से रवाना हुई 6ठीं फ्लाइट ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत सोमवार सुबह हंगरी से दिल्ली के लिए रवाना हो गई.

Updated: February 28, 2022 12:44 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने का मिशन तेज, 240 भारतीयों को लेकर छठी फ्लाइट रवाना

Russia Ukraine Crisis: रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे 240 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट (Bucharest) से रवाना हुई 6ठी फ्लाइट ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत सोमवार सुबह हंगरी से दिल्ली के लिए रवाना हो गई. एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों  ने उन्हें विदा कर दिया, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजन उनका इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद छात्रों के लिए अलग अलग प्रदेश तक पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है. बताते चलें कि अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों को यूक्रेन से वापस भारत लाया जा चुका है, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं.

Also Read:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘ऑपरेशन गंगा’ नाम के निकासी अभियान को पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से बड़े पैमाने पर एक्टिव किया जा रहा है. इन देशों में यूक्रेन के साथ बॉर्डर पर कैंप लगाए गए हैं. एक अनुमान के अनुसार अभी भी वहां करीब 15 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं.

PM मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को लाए जाने में प्रगति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालकर लाए जाने में प्रगति की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल बैठक की. बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अन्य मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि मोदी ने यूक्रेन से छात्रों समेत भारतीय नागरिकों को सकुशल निकाले जाने की समीक्षा की. यह पता चला है कि प्रधानमंत्री को सूचित किया गया था कि 1,000 से अधिक छात्र विभिन्न उड़ानों से लौट आए हैं.

बुडापेस्ट, बुखारेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी इंडिगो

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के बाद बुडापेस्ट और बुखारेस्ट से उड़ानों का परिचालन करेगी. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने अनुसार, फिलहाल कंपनी ने बुडापेस्ट (हंगरी) और बुखारेस्ट (रोमानिया) से एक-एक उड़ानों के परिचालन का फैसला लिया है. दोनों उड़ानें इस्तांबुल के रास्ते परिचालित होंगी.इससे पहले कंपनी ने बुडापेस्ट से दो उड़ानों के परिचालन की बात कही थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 8:52 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 12:44 PM IST