Top Recommended Stories

Corona Vaccination: देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.

Updated: January 30, 2022 11:17 AM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Nitesh Srivastava

covid vaccines, covid, covid booster dose india, covid precautionary dose, covid boosters india, covid vaccination, india, coronavirus vaccines, coronavirus vaccination india, covid vaccination india, covid precautionary dose india, covid precautionary dose, covid booster doses, covaxin, covishield, Serum Institute, bharat biotech
The Union Health Ministry announced that precaution dose will be available at private vaccination centres from April 10 for all aged above 18 who have completed nine months after the administration of the second dose of COVID-19 vaccine. (File Photo)

Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.

Also Read:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी वयस्कों में से 75 फीसदी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे देशवासियों को बधाई. उन्होंने कहा कि उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.

भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा शनिवार को 165.6 करोड़ को पार कर गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अकेले शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 53 लाख से अधिक खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने बताया कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक टीकाकरण के आंकड़े में इजाफे की संभावना है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 18 से 44 साल के वर्ग में 53,96,51,188 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी वर्ग में दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 40,19,58,479 रही.

मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 93,87,16,725 लोगों को पहली खुराक और 70,57,49,826 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। पात्र लाभार्थियों में से अब तक 1,16,18,975 को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 10:06 AM IST

Updated Date: January 30, 2022 11:17 AM IST