
Corona Vaccination: देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं.

Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने एक अहम पड़ाव पूरा कर लिया है. देश की एक तिहाई व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी देते हुए देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है.
Also Read:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी वयस्कों में से 75 फीसदी ने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे देशवासियों को बधाई. उन्होंने कहा कि उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं.
75% of all adults are fully vaccinated.
Congratulations to our fellow citizens for this momentous feat. Proud of all those who are making our vaccination drive a success. https://t.co/OeCJddtAL8 — Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2022
भारत में कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा शनिवार को 165.6 करोड़ को पार कर गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अकेले शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 53 लाख से अधिक खुराकें दी गईं. मंत्रालय ने बताया कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक टीकाकरण के आंकड़े में इजाफे की संभावना है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 18 से 44 साल के वर्ग में 53,96,51,188 लोगों को पहली खुराक दी गई और इसी वर्ग में दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 40,19,58,479 रही.
मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अब तक कुल 93,87,16,725 लोगों को पहली खुराक और 70,57,49,826 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। पात्र लाभार्थियों में से अब तक 1,16,18,975 को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें