Top Recommended Stories

Covid-19: देश में कोरोना के 9,102 नए केस, बीते 8 महीनों में सबसे कम मौतें

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 है

Published: January 26, 2021 3:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

COVID-19

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जो बीते 8 महीनों में सबसे कम है. बता दें कि भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी. बीते 24 घंटे में नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है.

Also Read:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है, जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है. देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है. भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी.

1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है. मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है.

लगातार 7वें दिन एक्‍टिव मरीजों की संख्या दो लाख से कम
देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है. यह लगातार सातवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है.

ऐसे बढ़े थे कोरोना के मामले
भारत में कोरोना वायरस के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक हो गए थे. संक्रमण के मामले पिछले साल 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

इस प्रमुख राज्‍यों में कोरोना से हुई मौतें
– देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में से महाराष्ट्र में 50,815 लोगों की जान गई है.
– तमिलनाडु में 12,320 लोगों की मौत हुई है
– कर्नाटक में 12,220 मरीजों की मौत हुई
– दिल्ली में 10,813 कोरोना से लोग मरे
– पश्चिम बंगाल में 10,122 लोगों की मौत हुई है
– उत्तर प्रदेश में 8,624 लोगों की मौत
– आंध्र प्रदेश में 7,149 लोगों की मौत हुई है
– स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 फीसदी से ज्यादा मौतें पहले से ही किसी बीमारी के कारण हुई हैं.

25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है. सोमवार को 7,25,577 नमूनों का परीक्षण किया गया था.

बीते 24 घंटे में हुई मौतें
बीते 24 घंटे में हुई मौतों में से महाराष्ट्र में 30, केरल में 17, छत्तीसगढ़ में 13, पश्चिम बंगाल औऱ उत्तर प्रदेश में सात-सात तथा दिल्ली और पंजाब में पांच-पांच लोगों की जान गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 3:22 PM IST