
PAN-Aadhaar Link: जिनके PAN-आधार से नहीं हुए हैं लिंक, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं; पोस्ट ऑफिस में शुरू हो सकती है लिंकिंग सर्विस
केंद्र सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की उस एडवाइजरी (UIDAI Latest Advisory) को वापस ले लिया है, जिसमें आम जनता को अपने ‘आधार’ (Aadhaar Card Latest Update) की फोटोकॉपी शेयर करने को लेकर आगाह किया गया था. इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वह Aadhaar Card की फोटोकॉपी शेयर नहीं करने के परामर्श वाली विज्ञप्ति को वापस ले रहा है, क्योंकि इसकी गलत व्याख्या हो सकती है.
PAN-Aadhaar Link: जिनके PAN-आधार से नहीं हुए हैं लिंक, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं; पोस्ट ऑफिस में शुरू हो सकती है लिंकिंग सर्विस
जिन NRI's का PAN हो गया है निष्क्रिय यह तरीका अपनाकर फिर से चालू करा सकते हैं अपना PAN
अर्जुनसिंह बन गया ओजैर आलाम, बनवाया नकली आधार कार्ड फिर सूरत में खोली कपड़ों की दुकान
मंत्रालय ने कहा, ‘प्रेस विज्ञप्ति में लोगों को सलाह दी गई थी कि वे किसी भी संगठन के साथ अपने आधार (Aadhaar Card Latest Update) की प्रति साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है. इसकी जगह पर आधार संख्या के सिर्फ अंतिम चार अंकों को दर्शाने वाले आधार (Masked Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आधार संख्या (Aadhaar Number) के पहले आठ अंक छिपे रहते हैं और सिर्फ अंतिम चार अंक ही दिखते हैं. लेकिन इस विज्ञप्ति की गलत व्याख्या की आशंका को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.’
#Aadhaar holders are advised to exercise normal prudence in using and sharing their Aadhaar numbers.
In view of possibility of misinterpretation the press release issued earlier stands withdrawn with immediate effect.https://t.co/ChmbVs8EjJ@GoI_MeitY @PIB_India— Aadhaar (@UIDAI) May 29, 2022
UIDAI के बेंगलुरु स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में आम जनता से किसी भी संगठन के साथ अपने आधार की फोटोकॉपी साझा नहीं करने को कहा गया था. इसमें विकल्प के तौर पर आधार संख्या के अंतिम चार अंकों को प्रदर्शित करने वाले आधार का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी.
मंत्रालय ने बयान में कहा कि UIDAI की तरफ से जारी आधार कार्ड धारकों को केवल अपने आधार नंबर (Aadhaar Card) के इस्तेमाल एवं उसे दूसरे के साथ साझा करने में सहज विवेक का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. बयान में कहा गया कि आधार पहचान के सत्यापन की व्यवस्था ने आधार धारक की पहचान और गोपनीयता की रक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates