Top Recommended Stories

आज का मौसम: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हीट वेव, पूर्वोत्तर प्रदेशों में गरज के साथ होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की रात धूल भरी आंधी चली. आज भी मौसम में तल्खी जारी रहेगी. महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सहित देश के कई हिस्सो में अगले दो दिन हीट वेव चलने की आशंका है. वहीं पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

Updated: April 26, 2022 7:48 AM IST

By Kajal Kumari

आज का मौसम: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में हीट वेव, पूर्वोत्तर प्रदेशों में गरज के साथ होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम
aaj ka mausam, 26 april 2022

Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी और लू चल रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार की रात में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चली, जिससे मंगलवार की सुबह में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन दिन का तापमान बढ़ा रहेगा और एक बार फिर से मौसम की तपिश जारी रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में आज भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी तो वहीं देश के कई हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश भी हो सकती है. विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य और पूर्वी भारत में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी, 27 अप्रैल, 2022 से मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव शुरू होने की संभावना है.पूर्वोत्तर भारत में आज गरज के साथ बारिश/तूफान के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

Also Read:

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

महाराष्ट्र के 48 घंटों में #heatwave की स्थिति से प्रभावित होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोग अगले 48 घंटों में #गर्मी की स्थिति से जूझेंगे. महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, ओड़िशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दक्षिण हरियाणा में आज भी हीट वेव चलने की आशंका है. मंगलवार से 28 अप्रैल तक इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में अगले दो-तीन दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और अगले दो-तीन दिनों में लू के प्रकोप से पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 25 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने की भविष्यवाणी की थी.मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में 25 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम राजस्थान के आसपास के मैदानी इलाकों में आंधी और गरज के साथ छिटपुट वर्षा हो सकती है.

आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

आज  जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, झारखंड में दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें