Top Recommended Stories

क्रिकेटर से लेकर चुनावी चाणक्य तक, इन 5 लोगों को राज्यसभा भेजेगी AAP; जानें इनके बारे में सब कुछ

अगर AAP पांचों सीटों पर जीत जाती है तो पार्टी की संसद के अपर हाउस में सांसदों की कुल संख्या दिल्ली के 3 सांसदों को मिलाकर 8 हो जाएगी, जिससे AAP राज्यसभा में पांचवीं सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. मौजूदा वक्त में राज्यसभा में सबसे ज्यादा BJP के 97, कांग्रेस 34, TMC 13 और DMK के 10 सदस्य हैं.

Updated: March 28, 2022 12:43 PM IST

By Nitesh Srivastava

क्रिकेटर से लेकर चुनावी चाणक्य तक, इन 5 लोगों को राज्यसभा भेजेगी AAP; जानें इनके बारे में सब कुछ

AAP Candidate in Rajya Sabha: राजनीति की दुनिया में अपना दायरा बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी अब सदन में अपने प्रतिनिधियों की संख्या को बढ़ाने की जुगत में लगी हुई है. इसी कड़ी में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है, पंजाब में मिली एतिहासिक जीत (AAP Victory in Punjab Election) के बाद आम आदमी पार्टी राज्यसभा की खाली हो रही पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. पार्टी ने इन पांच सीटों के लिए जिन लोगों को उतारा है, उसमें दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha), IIT दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक (Sandeep Pathak), दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और उद्योगपति संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) का नाम शामिल है. इनकी उम्मीदवारी को तय करने के पीछे एक लंबा विमर्श रहा है. तो चलिए जानते है उम्मीदवारों के बारे में…

Also Read:

डॉक्टर संदीप पाठक: पंजाब में AAP की जीत के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले संदीप पाठक दिल्ली आईआईटी दिल्ली में पढ़े हैं. डॉ पाठक ने 3 साल तक पंजाब में डेरा डालकर बूथ लेवल का संगठन तैयार किया. पंजाब आने से पहले वह लंदन में रहकर नौकरी कर रहे थे. केजरीवाल और भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं.

राघव चड्ढा: दिल्ली से AAP के विधायक राघव चड्ढा को पंजाब चुनाव के लिए पार्टी का को-इंचार्ज बनाया गया था. पार्टी का मानना है कि राघव काफी समय से पार्टी के लिए अच्छा काम कर रहे है और पंजाब की जीत में उनकी भी अहम भूमिका रही है.

हरभजन सिंह: हरभजन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है, वह पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश के यूथ आइकन के रूप में भी जाने जाते हैं. भगवंत मान ने चुनावी अभियान के दौरान जलांधर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान किया था. कहा जा रहा है कि अब सीएम मान हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी कमान दे सकते हैं.

अशोक मित्तल: शिक्षा और समाज के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम अशोक मित्तल लवली प्रोफशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर मेंबर हैं. सामान्य परिवार से आने वाले अशोक मित्तल ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की और LPU की स्थापना की. और इस यूनिवर्सिटी की गिनती देश की बड़ी यूनिवर्सिटी में होती है, जहां 50 से ज्यादा देशों के स्टूटेंड पढ़ने आते हैं.

संजीव अरोड़ा: संजीव अरोड़, पंजाब के बड़े उद्योगपति और समाजसेवी हैं. माता-पिता की कैंसर से मृत्यु के बाद कृष्णा प्राण ब्रैस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें