Delhi Mayor Polls: मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची आम आदमी पार्टी, की यह मांग...

Delhi Mayor Election: 'आप' (Aam Aadmi Party) नेताओं ने कहा कि शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने अदालत का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर कर समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव कराने की मांग की है.

Published: January 26, 2023 5:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर चुनाव को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने के अनुरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. पार्टी पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. इस महीने मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली के मेयर का चुनाव बाधित हो गया, क्योंकि कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.

Also Read:

‘आप’ नेताओं ने कहा कि शैली ओबेरॉय ने अदालत का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर समयबद्ध तरीके से मेयर चुनाव कराने की मांग की है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है. डॉ. शैली ओबेरॉय ने सुप्रीम कोर्ट दी अपनी याचिका में दो मांगें रखी हैं. पहली- समयबद्ध तरीके से एमसीडी में सरकार बनाई जाए और कोर्ट जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी करवाए. वहीं, दूसरी मांग मनोनीत पार्षद यानी एल्डरमैन को वोटिंग का अधिकार नहीं है, लेकिन BJP बेईमानी करके इनसे वोटिंग करवाना चाहती है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इसे लेकर भी केंद्र सरकार और प्रशासन को आदेश दे.

इससे पहले, ‘आप’ ने भाजपा (BJP) पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भाजपा पार्षद तख्तियों के साथ सदन के बीचोंबीच पहुंच गए थे. दिल्ली नगर निगम (MCD) के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को ‘आप’ और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी. पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी. भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2023 5:11 PM IST