
Adani-Hindenburg Saga: अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना 'एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है: कांग्रेस
Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा है कि अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना 'एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है.

Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस ने अडानी एंटरप्राइजेज पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात करना वैसे ही है जैसे उनके ‘प्रधान मेंटर’ द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना है.
Also Read:
- Adani FPO: अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ का FPO लिया वापस, लौटाए जाएंगे निवेशकों के पैसे
- Forbes Billionaires LIST: अडानी को झटका, अरबपतियों की लिस्ट में 15वें स्थान पर खिसके, Forbes की सूची में सबसे अमीर एशियाई बने मुकेश अंबानी
- Adani Group: अडानी समूह ने इजराइल के हाइफा बंदरगाह का किया अधिग्रहण, नेतन्याहू ने ‘‘मील का पत्थर’’ बताया
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि यह ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है.
अडानी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की. हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था. समझा जाता है कि अडानीएंटरप्राइजेज ने यह कदम अमेरिका की शॉर्टसेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उठाया है.
अडानी एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष गौतम अडानी ने कहा, ‘‘ एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद कल उसे वापस लेने के फैसले से कई लोगों को हैरानी हुई होगी, लेकिन कल बाजार में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड को लगता है कि एफपीओ को जारी रखना नैतिक रूप से सही नहीं होगा.’’
रमेश ने ट्वीट किया, “अडानी का नैतिक रूप से सही होने की बात कहना वैसे ही है जैसे उनके प्रधान मेंटर द्वारा विनम्रता, सादगी और विशाल हृदयता के सद्गुणों का उपदेश देना. यह ‘एंटायर पॉलिटिकल साइंस’ है.”
‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है.
गिरावट का यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में समूहों की कंपनियों का सामूहिक बाजार पूंजीकरण सात लाख करोड़ रुपये घट गया है.
(Input-Bhasha)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें