एनडीए के इस पूर्व सहयोगी ने कहा- वाजपेयी के सिद्धांत छोड़ चुकी है भाजपा

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए छोड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है.

Published: December 18, 2020 2:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Santosh Singh

Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal
Shiromani Akali Dal chief Sukhbir Singh Badal (file photo: IANS)

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए छोड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. शिअद ने भाजपा से पूछा कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा को क्यों ‘त्याग’ दिया है. गौरतलब है कि शिअद के इस बयान से एक दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर आरोप लगाया था कि वह किसानों के मुद्दे की आड़ में पंजाब में ‘जहर घोल रहे हैं और साम्प्रदायिक जूनून को बढ़ावा दे रहे हैं.’

चुग, बादल के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ‘असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है.’ भाजपा नेता के बयान पर आश्चर्य जताते हुए शिअद के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंडूमाजरा ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि पंजाब भाजपा ने फूट डालो और राज करो की कांग्रेस की नीति अपना ली है, इसका राज्य पर खराब ही प्रभाव होगा.’’

चंडूमाजरा ने एक बयान में भाजपा पर राज्य की शांति ‘‘भंग’’ करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए कहा कि शिअद पंजाबियों से आग्रह करता है कि वे राज्य भाजपा द्वारा खेले जा रहे ‘‘खतरनाक खेल’’ को समझें. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तीन कृषि कानूनों को लागू करने के बाद हर तरह से खारिज कर दिए जाने के बाद वे सिर्फ अपना पैर जमाने के लिए एक भाई (सिख) को दूसरे भाई (हिन्दू) के खिलाफ लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.’’

भाजपा नेताओं को केन्द्र के साथ लड़ने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपको अपने पार्टी नेतृत्व से पूछने की जरुरत है कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की उदारवादी विचारधारा को क्यों त्याग दिया है और सबको साथ लेकर चलना क्यों भूल गए हैं.’’

(इनपुट भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.