
2008 Ahmedabad Serial Blasts Case: 14 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, 49 आरोपी दोषी साबित और 28 बरी
2008 Ahmedabad Serial Blasts Case: एक स्पेशल कोर्ट ने आज मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए 49 आरोपियों को दोषी ठहराया है. वहीं सबूत के अभाव में 28 अरोपियों को बरी कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोषियों को कल बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और सजा का ऐलान होगा.

2008 Ahmedabad Serial Blasts Case: गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में फैसला आया है. एक स्पेशल कोर्ट ने करीब 14 साल बाद आज मंगलवार को मामले में सुनवाई करते हुए 49 आरोपियों को दोषी ठहराया है. वहीं सबूत के अभाव में 28 अरोपियों को बरी कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोषियों को कल बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और सजा का ऐलान होगा. बताया गया कि कोर्ट दो फरवरी को अपना फैसला सुनाने वाला था, मगर इससे पहले स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटेल कोरोना संक्रमित हो गए.
Also Read:
- हैवानियत की सारी हदें पार, कब्र से निकाल कर डेढ़ साल की मासूम के शव के साथ हुआ रेप | Watch Video
- Heeraben Modi Demise: मां हीराबा के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि, चिता की आग को निहारते रहे पीएम मोदी
- Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
क्या है मामला
केस 26 जुलाई, 2008 से जुड़ा है जब अहमदाबाद नगर पालिका क्षेत्र में करीब एक घंटे के भीतर सिलसिलेवार 21 बम धमाके हुए. पूरे देश को झकझोर देने वाले इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई और 200 से ज्यादा निर्दोष लोग बुरी तरह घायल हो गए. बम धमाकों के तुरंत बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिम्मेदारों को तुरंत पकड़ने के आदेश दिए थे. गुजरात के आला अफसरों की अगुवाई में टीम बनाई गई.
मोदी जहां से थे विधायक उसी क्षेत्र में हुए धमाके
मालूम हो कि बम धमाके अहमदाबाद के जिस मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र में हुए तब पीएम मोदी वहां से विधायक थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिनगर में तीन बम धमाकों हुए. इसी तरह करीब एक घंटे के भीतर अहमदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में 21 बम धमाके हुए थे. इनमें सिविल हॉस्पिटल और एलजी हॉस्पिटल में भी धमाके हुए.
#UPDATE | A total of 49 accused convicted and 28 acquitted in 2008 Ahmedabad serial bomb blast case.#Gujarat
— ANI (@ANI) February 8, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें