
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान- अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम
अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बन रहे मस्जिद को लेकर कहा है कि अयोध्या की मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है. बता दें कि अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद के फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. इसी स्थान पर भव्य मस्जिद का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
Also Read:
- राजस्थान चुनाव में दमखम दिखाएगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी बोले- न्याय हासिल करने के लिए राजनीति में शामिल हों मुसलमान
- दिल्ली में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पथराव, खिड़कियां क्षतिग्रस्त; देर रात पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
- असम में बाल विवाह के खिलाफ एक्शन पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'बीजेपी मुसलमानों के खिलाफ, पति के जेल जाने पर देखभाल कौन करेगा'
ओवैसी ने इस मस्जिद को लेकर कहा कि यहां नमाज पढ़ना हराम है साथ ही मस्जिद के लिए चंदा देना भी गलत है. इस मस्जिद को बना रहे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि जो लोग मस्जिद के लिए दी गई 5 एकड़ में मस्जिद का निर्माण कर रहे हैं, असल में वे मस्जिद नहीं बल्कि मस्जिद-ए-जीरार है.
ओवैसी ने मस्जिद निर्माण कार्य में सहयोगी लोगों को लेकर कहा कि जालिमों तुम्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. मैंने हर तरह के धर्म गुरुओं उलेमाओं से बात की है. सभी का कहना है कि इस मस्जिद में नमाज पढ़ना हराम है तथा इसमें पैसे देने भी गलत हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें