
असदुद्दीन ओवैसी का भाजपा पर तंज, बोले- नगर निगम चुनाव प्रचार में अब केवल डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी है..
ओवैसी ने कहा है कि यह चुनाव हैदराबाद निकाय का न होकर प्रधानमंत्री का हो गया है.

GHMC Elections 2020: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों के लिए भाजपा के अभियान को गति देने के लिए एक के बाद एक बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान में हिस्सा लेने पहुंचे.
Also Read:
भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं पर तंज कसते हुए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि अब इस चुनाव के प्रचार में अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ही आना बाकी रह गया है. बता दें कि हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होना है
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह चुनाव हैदराबाद निकाय का न होकर प्रधानमंत्री का हो गया है. भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “मैं करवन में एक रैली कर रहा था और सभी से इसके बारे में पूछा तो एक बच्चे ने कहा कि इसे डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव कहना चाहिए. वह सही बोल रहा था, केवल ट्रंप को ही बुलाना बचा रह गया है.” इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदाराबाद में रैली की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें